ETV Bharat / state

Lover Couple Beaten In MP : प्रेम-प्रसंग से खफा भाई ने बहन और उसके प्रेमी को पीटा, लोग तमाशबीन बने रहे

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 3:02 PM IST

छतरपुर बस स्टैंड पर एक प्रेमी युगल को लड़की के भाई ने जमकर पीटा. प्रेमी को गंभीर चोटें आई हैं. प्रेमी युगल घर से भागकर आए थे. इस दौरान सैकड़ों लोग तमाशबीन बने रहे. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी-प्रेमिका को थाने ले गई. (Angry brother beat sister and her lover) (People remained spectator in Chhatarpur) (Lover Couple Beaten In Chhatrpur MP)

Lover Couple Beaten In Chhatrpur MP
छतरपुर बस स्टैंड पर प्रेमी को पीटा

छतरपुर। शहर के बस स्टैंड पर सैकड़ों लोगों के सामने प्रेमी युगल को लड़की के परिजनों ने बेरहमी से पीटा. इस दौरान प्रेमी लहूलुहान हो गया तो वहीं प्रेमिका अपने प्रेमी से लिपटकर रोती रही. प्रेमी युगल को पुलिस कोतवाली थाना ले गई.

छतरपुर बस स्टैंड पर प्रेमी को पीटा

सैकड़ों लोग तमाशबनी बने रहे : यह हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहा और सैकड़ों तमाशबीन बने देखते रहे. पुलिस कंट्रोल रूम कॉल करने के बाद कोतवाली पुलिस आई और मामला निपटता न देखकर प्रेमी जोड़े को थाने ले गई. मामला छतरपुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तरराज्यीय बस स्टैंड का है.

प्रेमिका ने प्रेमी को बचाया : बस स्टैंड पर प्रेमी जोड़ा घूम रहा था. 18 साल की छाया बंशकार निवासी ग्राम हमा और 20 वर्षीय राजकुमार बंशकार पिता प्रेमा बंशकार निवासी ग्राम खोंप घर से भागकर कहीं जा रहे थे. इसी दौरान लड़की के भाई ने उन्हें बस स्टैंड पर पकड़ लिया और जमकर मारपीट कर दी. इसमें प्रेमी गंभीर घायल हो गया, जिसे प्रेमिका ने बचाया.

Wedding Dance Viral Video: दूल्हा कर रहा था स्टेज पर मस्ती, जवाब में दुल्हन ने आकर किया ऐसा धमाल डांस की लोग हक्के-बक्के रह गए

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस : इस बीच लोगों ने पुलिस को कॉल कर दिया गया. मौके पर पहुंची दोनों को पुलिस थाने ले गई. प्रेमी व प्रेमिका दोनों सजातीय हैं लेकिन दूर के रिश्ते में भाई -बहन लगते हैं. इसीलिए लड़की के घर वाले इस रिश्ते का विरोध कर रहे हैं. वहीं प्रेमिका का कहना है कि वह राजकुमार से प्यार करती है और उसी से शादी करेगी. इस मामले में पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज करा रही है. कोतवाली थाना प्रभारी अनूप यादव का कहना है कि बयान पूरे होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. (Angry brother beat sister and her lover) (People remained spectator in Chhatarpur)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.