मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Vaishali Thakkar suicide : पुलिस पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा आरोपी राहुल, हर सवाल पर वकील से बात करने का बोलता है

By

Published : Oct 22, 2022, 7:08 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 3:41 PM IST

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस (Vaishali Thakkar suicide Case) में आरोपी राहुल से पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. लेकिन वह पुलिस का सहयोग नहीं कर रहा. राहुल पुलिस के हर सवाल पर अपने वकील से बात करने की बात कर रहा है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर बड़ा खुलासा हो सकता है. वहीं, हवालात में आरोपी राहुल की हालत खराब है. हालांकि पुलिस का पूरा ध्यान रख रही है. (Accused Rahul not cooperating) (Accused Rahul Police interrogation) (Asks to talk to lawyer)

Vaishali Thakkar suicide Case
पुलिस पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा आरोपी राहुल

इंदौर।टीवी कलाकार वैशाली ठक्कर मौत के मामले में पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. आरोपी से मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त हुआ है. जिसमें खासतौर पर यह बात सामने आई है कि आरोपी ने एक्ट्रेस के निजी फोटो और वीडियो उसके मंगेतर को भेज दिए थे. आरोपी के मोबाइल से पुलिस को कुछ खास सुबूत मिले हैं. पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी के मोबाइल में एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के निजी फोटो और वीडियो थे.

पुलिस पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा आरोपी राहुल

Vaishali Thakkar suicide case:राहुल की पत्नी की गिरफ्तारी से खुलेंगे कई राज, मितेश से शादी डॉट काम के जरिये मिली थी एक्ट्रेस

मोबाइल डाटा हैदराबाद की लैब भेजा :पुलिस ने मोबाइल और डिवाइस अब डाटा रिकवर करने के लिए हैदराबाद लैब भेजा है. जल्द ही इस पूरे मामले में साक्ष्य के साथ आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस कमिश्नर हरिनारायणा चारी मिश्र ने बताया कि ऐसे मैसेज जो पुलिस को अब तक नहीं मिल पाए हैं, वह पुलिस ढूंढ रही है, लेकिन यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि उसने ऐसे वीडियो और मैसेज भेजे थे, जिससे वैशाली पर दबाव बना. वहीं, आरोपी की पत्नी की तलाश की भी जारी है. Vaishali Thakkar suicide Case (Accused Rahul not cooperating) (Accused Rahul Police interrogation) (Asks to talk to lawyer)

Last Updated :Oct 28, 2022, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details