मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Indore Crime Branch : हेलो गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, ट्रक से माल परिवहन कराने के नाम पर कारोबारियों को ठगते हैं

By

Published : Oct 26, 2022, 4:47 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 7:46 PM IST

इंदौर क्राइम ब्रांच ने हेलो गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. एक को नोएडा से तो दूसरे को आगरा से पकड़ा गया है. ये गैंग कारोबारियों को निशाना बनाते हैं. ट्रक से माल परिवहन के नाम पर ये ठग कई कारोबारियों को ठग चुके हैं. गैंग का जाल कई राज्यों में फैला है. इन दोनों से पुलिस पूछताछ में जुटी है. इंदौर के कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने इन्हें पकड़ा है. (Two members of Hello gang arrest) (Cheated businessmen indore) (Cheating name of transporting)

Two members of Hello gang arrest
ट्रक से माल परिवहन कराने के नाम पर कारोबारियों को ठगते हैं

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच से एक कारोबारी ने शिकायत की थी कि उन्हें अपना माल देश के अन्य शहर में भेजना था. इसी दौरान उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया और उसने ट्रक उपलब्ध करवाने की बात की. सब कुछ तय होने के बाद उन्होंने संबंधित व्यक्ति के अकाउंट में साढ़े चार लाख रुपये का पेमेंट कर दिया. इसके बाद व्यापारी ने हरियाणा के रहने वाले ट्रक मालिक से पूरे मामले में कंफर्म किया. इसके बाद संबंधित व्यक्ति ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया.

ट्रक से माल परिवहन कराने के नाम पर कारोबारियों को ठगते हैं

कई वारदात कर चुके हैं :धोखाधड़ी होने पर पूरे मामले की शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच से की गई. इंदौर क्राइम ब्रांच ने पड़ताल शुरू की. इस दौरान पुलिस को जानकारी लगी कि जिन आरोपियों द्वारा इस तरह से वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने पहले भी देश के अलग-अलग शहरों में इस तरह की ठगी की है. पूर्व में ये गैंग नोएडा और आगरा में भी पकड़ी जा चुकी है. वाराणसी में भी इस गैंग के कुछ सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा था. उस समय इस बात की जानकारी सामने आई कि यह हेलो गैंग के नाम से पूरे देश में सक्रिय हैं.

Indore Trading Scam: फॉरेक्स ट्रेडिंग घोटाले में एक और आरोपी गिरफ्तार

एक आरोपी नोएडा और दूसरा आगरा से गिरफ्तार :इस पूरे मामले में पुलिस ने नोएडा से हिमांशु गिरी को पकड़ा तो वहीं दुर्गेश नामक व्यक्ति को आगरा से गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था और अभी तक ये गैंग कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं. इन लोगों के पास ट्रक से माल भेजने के बारे में जानकारी कहां से लगती थी, इसके बारे में भी पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. इस मामले में निमिष अग्रवाल, डीसीपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. (Two members of Hello gang arrest) (Cheated businessmen indore) (Cheating name of transporting)

Last Updated : Oct 27, 2022, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details