ETV Bharat / state

Indore Trading Scam: फॉरेक्स ट्रेडिंग घोटाले में एक और आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 23, 2022, 6:39 PM IST

500 करोड़ के फॉरेक्स ट्रेडिंग घोटाले में पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इंदौर के विजय नगर पुलिस ने पिछले दिनों जबलपुर से अरविंद नेतराम को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था. मामले की जांच जारी है. (Indore Forex trading scam)(Accused Arvind Netam questioned)

indore trading scam accused arrest
इंदौर ट्रेडिंग घोटाले के आरोपी की गिरफ्तारी

इंदौर। विजय नगर पुलिस ने दुबई फरार हुए नेतराम दंपत्ति को पिछले दिनों मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. इस मामले में आरोपी 500 करोड़ का घोटाला कर फरार हुआ था. पुलिस ने पिछले दिनों इस दंपत्ति को गिरफ्तार किया और इनकी निशानदेही पर एक के बाद एक कई आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास पैसों का ट्रांजैक्शन का कामकाज था. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. (indore forex trading scam)

Indore Trading Scam : फॉरेक्स ट्रेडिंग घोटाले के आरोपी अरविंद नेताम से पूछताछ जारी, दुबई में पानी की तरह उड़ाई रकम

ठगी का आरोपी गिरफ्तार: 500 करोड़ के फॉरेक्स ट्रेडिंग घोटाले पर पुलिस ने निकी दावामी नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी साथियों के लिए मोबाइल की फर्जी सिम से ठगी के शिकार लोगों को गिरोह से संपर्क करता था. विजय नगर थाना पुलिस ने पिछले दिनों 500 करोड़ रुपए के फॉरेक्स ट्रेडिंग ठगी मामले में दुबई के दो मुख्य आरोपी अतुल और उसकी पत्नी पायल को गिरफ्तार कर लिया था, उन्हीं की निशानदेही और पूछताछ के बाद फर्जी मोबाइल नंबर और कंपनी में ग्राहकों को मिलवाने का काम करता था. जिसके बाद पुलिस ने स्कीम नंबर 54 में रहने वाले निक्की दासवाणी को गिरफ्तार कर लिया है. अब तक 500 करोड़ के घोटाले में 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, वहीं अन्य और भी कई नाम सामने आए हैं जिन पर पुलिस जल्दी कार्रवाई कर उन्हें अपनी गिरफ्त में लेगी. (indore trading scam accused arrest) (scam accused work transaction of rupees)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.