मध्य प्रदेश

madhya pradesh

रेप के मामले में फरार चर्चित यू-ट्यूबर रॉबिन पर पुलिस रखेगी इनाम, कहां छिपा है

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 7:47 PM IST

रेप के मामले में फरार चल रहे इंदौर के चर्चित यू-ट्यूबर रॉबिन की तलाश में पुलिस जुटी है. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला है. अब पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की है. साथ ही उस पर इनाम भी घोषित करने की तैयारी पुलिस कर रही है. Famous YouTuber Robin rape case

amous YouTuber Robin absconding
फरार चर्चित यू-ट्यूबर रॉबिन पर पुलिस रखेगी इनाम

इंदौर।रेप के आरोपी यू-ट्यूबर रॉबिन को पकड़ने के लिए पुलिस उसके परिजनों और परिचितों के यहां पर लगातार दबिश दे रही है. फरार चल रहे यूट्यूबर पर इनाम घोषित करने के लिए भी प्रतिवेदन भेजा गया है. सबसे पहले युवती द्वारा एमआईजी थाने में दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में शिकायती आवेदन दिया गया था. इसके बाद रॉबिन द्वारा युवती को भरोसे में लेकर समझौता कर लिया. लेकिन दोबारा से युवती से हुए विवाद के बाद एमआईजी थाने पर दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करवाया गया. Famous YouTuber Robin rape case

पुलिस टीम दे रही दबिश :इसके बाद से ही रॉबिन फरार है. पुलिस उसकी धरपकड़ के लिए टीम गठित कर रिश्तेदारों से लेकर उसके परिचितों के यहां दबिश दे रही है. दूसरी ओर आरोपी रॉबिन द्वारा न्यायालय में अग्रिम जमानत लगाई गई थी, जो खारिज कर दी गई. अब रॉबिन फरारी काट रहा है तो वहीं उसकी तलाश के लिए पुलिस ने कई टीम गठित भी की हैं. दूसरी ओर, रोबिन के खिलाफ इनाम घोषित करने को लेकर एमआईजी पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को एक प्रतिवेदन बनाकर भेजा गया है. Famous YouTuber Robin rape case

ALSO READ:

सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स :फिलहाल रॉबिन के लाखों की संख्या में सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स हैं और विभिन्न तरह की वीडियो बनाकर वह सोशल मीडिया डालता था. जब से रॉबिन पर प्रकरण दर्ज हुआ है. अब उनके सोशल मीडिया के फॉलोअर्स उनकी वीडियो को विभिन्न तरह के कमेंट से भी सामने आ रहे हैं. इस बारे में थाना प्रभारी मनीष लोधी का कहना है कि पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ने की बात कर रही है. लेकिन आरोपी यू-ट्यूबर लगातार फरार चल रहा है और उसको पकड़ने के लिए पुलिस उसके विभिन्न ठिकानों पर दबिश भी दे रही है. Famous YouTuber Robin rape case

ABOUT THE AUTHOR

...view details