मध्य प्रदेश

madhya pradesh

घोड़ी चढ़ने से पहले पुलिस ने दूल्हे को किया गिरफ्तार, प्रेमिका ने लगाया रेप का आरोप

By

Published : Apr 20, 2022, 5:06 PM IST

इंदौर पुलिस ने युवती की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एक दूल्हे को गिरफ्तार किया है. युवती ने आरोपी पर शारीरिक शोषण और धोखा देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने दूल्हे को घोड़ी चढ़ने से पहले थाने उठाकर ले आई और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Groom arrested in Indore
इंदौर में दूल्हा गिरफ्तार

इंदौर।4 दिन पहले मध्यप्रदेश की जबलपुर पुलिस ने कटनी के बहोरीबंद से एक दूल्हे को घोड़ी पर चढ़ने से कुछ समय पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. दरअसल, जबलपुर में उसने एक युवती के साथ प्यार के नाम पर धोखा देकर उसका दैहिक शोषण किया था. इसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया था. कुछ ऐसा ही मामला अब इंदौर में सामने आया है. (rape in indore)

युवती को दिया धोखाःमूल रूप से मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर में रहने वाले अनुराग वातरे की बारात जिले के ही खिलचीपुर में जानी थी. इसके पहले ही एक्टिव हुई इंदौर पुलिस ने आरोपी को युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि युवती और आरोपी दूल्हा अनुराग वातरे के बीच प्रेम संबंध थे. तीन दिन पहले वो युवती को सारंगपुर जाकर जल्द लौटने की बात कहकर वो इंदौर से चला गया था. अनुराग वातरे ने युवती से जल्द शादी करने का झूठा वादा भी किया था. इस बीच युवती को पता चला कि उसका प्रेमी अनुराग तो शादी करने के लिए अपने घर गया है, तो वो तुरंत सारंगपुर पहुंची. वहां उसने शिकायत कराने की कोशिश की, उसे पता चला कि रिपोर्ट इंदौर में ही लिखी जाएगी. (indore police arrested accused)

पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपीःइसके बाद युवती तुरंत इंदौर लौटकर आई. युवती ने मंगलवार को विजय नगर पुलिस को पूरी हकीकत बताई. इधर, युवती की मानसिक हालत को देखने और उसकी शिकायत सुनने के बाद महिला पुलिस अधिकारियों सहित पुलिस की एक टीम सारंगपुर पहुंची. जहां से रेपिस्ट दूल्हे को गिरफ्तार कर इंदौर लाया गया. आरोपी अनुराग के हाथों और पैरों की मेहंदी ये बताने के लिए काफी है कि उसने इंदौर में पीड़िता युवती को धोखा दिया. हालांकि, ये बात भी सामने आ रही है कि पहले भी युवती ने अनुराग से शादी की बात कही थी. (crime in indore)

रेप के आरोपी डिप्टी एसपी पर धमकी का FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

आरोपी ने युवती को दिया धोखाः तहजीब काजी टीआई ने बताया कि उसके न कहने पर उसने रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही थी, जिसके बाद अनुराग युवती को झूठा दिलासा देता रहा. उसका दैहिक शोषण करने लगा था. जानकारी के मुताबिक रेपिस्ट दूल्हे की बारात आज सारंगपुर से खिलचीपुर जानी थी, लेकिन मंगलवार रात को ही पुलिस ने उसे युवती की शिकायत पर धरदबोचा. इंदौर की विजय नगर पुलिस ने आरोपी दूल्हे के विरुद्ध दुष्कर्म के मामले में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. घोड़ी चढ़ने के पहले ही गिरफ्तार हुआ दूल्हा अब हवालात की हवा खा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details