ETV Bharat / bharat

रेप के आरोपी डिप्टी एसपी पर धमकी का FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

author img

By

Published : Apr 17, 2022, 3:46 PM IST

यूपी में रेप के आरोप में बर्खास्त डिप्टी एसपी नवनीत नायक पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं. कोर्ट से बेल मिलने के बाद बर्खास्त डिप्टी एसपी पर पीड़िता ने समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में भी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

raaw
raaw

प्रतापगढ़: रेप के आरोप में बर्खास्त डिप्टी एसपी नवनीत नायक पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं. कोर्ट से बेल मिलने के बाद बर्खास्त डिप्टी एसपी पर पीड़िता ने समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में भी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी सीओ सोशल मीडिया के जरिए मध्य प्रदेश की निवासी युवती से सम्पर्क में आने के बाद से युवती का यौन शोषण कर रहे थे.

इसकी शिकायत पर विभागीय जांच के बाद उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया. रेप पीड़िता ने बर्खास्त सीओ नवनीत नायक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. इस मामले में उच्चाधिकारियों के आदेश पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इससे पहले पीड़िता की तहरीर पर तत्कालीन सीओ पट्टी नवनीत नायक के खिलाफ पट्टी कोतवाली में 6 जुलाई 2021 को दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था.

मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिटी

पूरे मामले में पुलिस की तरफ से बर्खास्त सीओ के खिलाफ चार्जशीट न्यायालय भेजी जा चुकी है. लेकिन मामले में उसको अग्रिम जमानत मिल गई थी. इसके बाद पीड़िता ने फिर उस पर सुलह का दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि सुलह न करने पर पीड़िता व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है.

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश: दो साल के बेटे के सामने मां के साथ दुष्कर्म

बता दें कि आजमगढ़ में नौकरी करने वाली युवती से प्रतापगढ़ के पट्टी में तैनात सीओ की फेसबुक के जरिेए दोस्ती हुई थी. इसके कुछ समय बाद युवती ने सीओ पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया था. शाहजहांपुर में तैनाती के दौरान 12 अक्टूबर 2022 को सीओ पर निलंबन की कार्रवाई हुई. इसके चार दिन बाद सीओ के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में धारा 376 के तहत पट्टी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. जानकारी के मुताबित पीड़िता यूनिसेफ में कार्यरत है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.