मध्य प्रदेश

madhya pradesh

राशि निवेश करने से पहले अच्छी तरह से कर लें पड़ताल, महिला से पिता-पुत्र ने 9 लाख रुपये हड़पे

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 7:01 PM IST

इंदौर में लगातार धोखाधड़ी की वारदाते सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक महिला से मोटी रकम निवेश करवाने के नाम पर धोखाधड़ी की वारदात को पिता पुत्र द्वारा अंजाम दिया गया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. indore fraud news

Woman cheated of Rs 9 lakh name of investment
इंदौर में महिला से पिता पुत्र ने 9 लाख रुपये हड़पे

इंदौर में महिला से पिता पुत्र ने 9 लाख रुपये हड़पे

इंदौर।इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां निवेश के नाम पर धोखाधड़ी कर मोटी रकम हड़प ली गई. एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि रीना पति रमेश तलरेजा ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनके स्वर्गीय पति रमेश चालरेजा की जमा पूंजी ₹9 लाख उनके अकाउंट में थी. गोविंद बत्रा और उनके बेटे यश ने उन्हें यह राशि निवेश करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि रुपये निवेश करने पर उन्हें मोटा मुनाफा होगा. यह लालच देकर सारी राशि हड़प ली.

राशि वापस नहीं कर रहा :जब महिला रीना ने अपने निवेश किए हुए रुपए के लाभांश की मांग की तो वह आनाकानी करने लगे. वह ना तो रुपए वापस दे रहे हैं, ना ही उसे लाभांश दे रहे हैं. परेशान होकर महिला रीना ने थाने पर पिता और पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज करवाया है. बता दें कि इंदौर में धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कभी निवेश के नाम पर धोखा दिया जा रहा है तो कभी फर्जी कॉल सेंटर की मदद से धोखाधड़ी की जा रही है.

नशे में धुत युवकों ने किया उत्पात :इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र के एबी रोड पर देर रात नशे में धुत युवकों द्वारा देर रात जमकर हंगामा मचाया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. एमआईजी पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपियों को ट्रेस कर उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि गाड़ी टकराने की बात को लेकर विवाद हुआ था. उसके बाद शराब के नशे में धुत होकर कार चालक युवकों ने गाड़ी में रखे हुए बेसबॉल के डंडे सहित जमकर संबंधित दूसरे पक्ष की पिटाई की. इस मामले में अमरेंद्र सिंह एडिशनल डीसीपी का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ALSO READ:

शादी का झांसा देकर रेप :इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक युवक के खिलाफ उसकी महिला मित्र ने रेप का प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसकी क्लास में साथ में पढ़ता था. इसी दौरान उसने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और कुछ फोटो-वीडियो बना लिए. इसके बाद वह वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करने लगा. युवती जब भी शादी करने की बात करती तो उसके साथ मारपीट करता था. वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी जाती थी. इस मामल में आलोक शर्मा एडिशनल डीसीपी का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details