मध्य प्रदेश

madhya pradesh

स्वच्छ शहर इंदौर में चेंबर से मिला सड़ा-गला शव, शरीर पर चोट के निशान, हत्या और हादसे में उलझी पुलिस

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 12:35 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 1:10 PM IST

Indore Dead body Found: इंदौर परदेसी पुरा थाना क्षेत्र में एक चेंबर से शव मिलने से हडकंप मच गया. शव 20 से 25 दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसके सिर पर भी चोट के निशान मिले हैं. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है.

dead body found in chamber in indore
इंदौर में चेंबर में मिला शव

इंदौर में चेंबर से मिला शव

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के परदेसी पुरा थाना क्षेत्र के चेंबर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जैसे ही पुलिस को पूरे मामले की जानकारी लगी, पुलिस मौके पर पहुंची और निगम कर्मियों के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया है. इस मामले में पुलिस हत्या और हादसे में उलझ गई है. शव पर चोट के निशान देखकर पुलिस मान रही है कि यह मर्डर है. फिलहाल पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.

सफाई के दौरान चेंबर से मिला शव:पूरा मामला इंदौर के परदेसी पुरा थाना क्षेत्र का है. परदेसी पुरा थाना क्षेत्र में चेंबर की सफाई के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति का शव निगम कर्मचारियों को मिला. जैसे ही पूरे मामले की जानकारी निगम कर्मचारियों ने पुलिस को दी परदेसी पुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और निगम कर्मियों की सहायता से चेंबर में फंसे हुए शव को बाहर निकल गया. फिलहाल जब पुलिस के द्वारा इस पूरे मामले में जांच पड़ताल की गई. ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि शव तकरीबन 20 से 25 दिन पुराना है और सिर पर गंभीर चोट के निशान भी पुलिस को मिले हैं.

Also Read:

मामले की जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया दिया है. वहीं घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं. पिछले 20 से 25 दिनों में जो व्यक्ति गुमशुदा हुए थे उनकी जानकारी भी पुलिस के द्वारा निकाली जा रही है. परदेसी पुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि ''चेंबर से शव बरामद हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है. जल्द ही मामले में आरोपियों तक पहुंचा जाएगा.''

Last Updated :Nov 23, 2023, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details