इंदौर।एमपी में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव है. हर संदिग्ध व्यक्ति और सामान पर नजर रखी जा रही है. आए दिन कभी अवैध शराब तो कभी सोना-चांदी तो कभी पैसे पुलिस पकड़ रही है. वहीं पिछले दिनों अन्नपूर्णा पुलिस ने नकली नोट के मामले में कुछ आरोपियों को पकड़ा था. जिसकी जांच लगातार की जा रही है. मामले में जानकारी मिली है कि गिफ्तार एक आरोपी उत्तराखंड में मौजूद आसाराम बापू के एक आश्रम में भी जाकर रुका था. साथ ही मामले में नेपाल कनेक्शन भी निकलकर सामने आ रहा है.
आरोपी उत्तराखंड के आश्रम में रुका: इंदौर में नकली नोट को छाप कर बाजार में चलाने वाले का पर्दाफाश पिछले दिनों अन्नपूर्णा पुलिस ने किया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने अभी तक कार्रवाई करते हुए उज्जैन सहित अन्य जगहों से तकरीबन 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस कुछ और आरोपियों को चिन्हित कर रही है और जल्द ही उनको भी पकड़ने की बात कह रही है. पकड़े गए आरोपियों ने अभी तक तकरीबन 10 लाख से अधिक नकली नोट को बाजार में खपा दिया है. वहीं नकली नोट को खपाने वाले कुछ आरोपी उत्तराखंड सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में भी घूमने जाते थे. वहां पर भी नकली नोट खपा देते थे.