मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर में बिना अनुमति होली पार्टी आयोजन पर एक्शन, होटल संचालक और प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Mar 10, 2023, 7:59 PM IST

इंदौर के होटल संचालक और प्रबंधक के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है. ये एक्शन अनुमति के बिना होली पार्टी का आयोजन कर भीड़ इकट्ठा करने को लेकर लिया गया है.

indore action against hotel operator manager
इंदौर होटल संचालक प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई

इंदौर पुलिस की होटल पर कार्रवाई

इंदौर।जिले के एक होटल में बिना परमिशन लिए होली पार्टी का आयोजन किया गया था. इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. विजय नगर पुलिस ने होटल संचालक और प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की है. बता दें कि होटल में आयोजित हुई होली पार्टी का वीडियो वायरल हो गया था. जब ये वीडियो विजय नगर थाना प्रभारी के पास पहुंचा तो उन्होंने संबंधित होटल के संचालक और प्रबंधक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी.

होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई: इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल के संचालक द्वारा होली पर्व को देखते हुए एक पार्टी का आयोजन किया गया था. इसमें कई युवक-युवतियों को साफ तौर पर डीजे की थाप पर थिरकते हुए देखा गया है. बिना अनुमति इकट्ठा की गई भीड़ के इस मामले में अब विजय नगर पुलिस ने होटल संचालक अर्जुन सांवरिया के खिलाफ 188 की कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने होटल के संचालक पर होली उत्सव में अधिक भीड़ इकट्ठा करने पर वैधानिक कार्रवाई को अंजाम दिया है.

मध्यप्रदेश के क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

रंग पंचमी पर आयोजन के लिए लें अनुमति: पुलिस ने बताया कि होटल में काफी अधिक संख्या में भीड़ इकट्ठा कर नाच गाना किया जा रहा था, जिसके कारण कई लोगों को समस्या हो रही थी. इसी के आधार पर होटल संचालक पर कार्रवाई की गई. इसके साथ ही होटल प्रबंधक और उसके संचालक द्वारा किसी तरह की पूर्व सूचना थाने में इस तरह के आयोजन की नहीं दी गई थी, इसको लेकर भी कार्रवाई की गई है. आने वाली रंग पंचमी को लेकर भी पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट है. विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद रिसॉर्ट संचालकों के साथ ही होटल प्रबंधक को सख्त हिदायत दी गई है कि रंग पंचमी पर अगर किसी तरह का कोई आयोजन करना होगा तो उससे पहले पुलिस की अनुमति लेनी होगी. बिना अनुमति कार्यक्रम के आयोजन पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details