मध्य प्रदेश

madhya pradesh

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूछा - कांग्रेस शासित राजस्थान में दलित महिलाओं पर अत्याचार, क्यों चुप हैं प्रियंका गांधी

By PTI

Published : Nov 10, 2023, 5:19 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 5:25 PM IST

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी व कांग्रेस नेताओं के बीच बयानों से निशाना साधने का दौर चरम पर पहुंच गया है. अब इंदौर पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर सवालों की बौछार की. उन्होंने कहा कि राजस्थान में महिला अपराध के मामलों में प्रियंका गांधी चुप क्यों हैं. Sitharaman target Priyanka gandhi

Sitharaman target Priyanka gandhi
राजस्थान में दलित महिलाओं पर अत्याचार क्यों चुप हैं प्रियंका गांधी

इंदौर (एजेंसी, पीटीआई)।केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी राज्यों में महिलाओं पर अपराध के बारे में बोलती हैं. लेकिन वह अपनी पार्टी द्वारा शासित राजस्थान में दलित महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों पर चुप रहती हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में अपनी रैलियों के दौरान प्रियंका गांधी खराब कानून-व्यवस्था और महिलाओं पर अपराध को लेकर शिवराज चौहान सरकार पर लगातार हमला कर रही हैं. वह लगातार आरोप लगाती रही हैं कि एमपी में 18 साल के बीजेपी शासन के दौरान रेप की घटनाएं बढ़ी हैं. इसी पर सीतारमण ने पलटवार करते हुए कहा, 'राजस्थान में खासकर दलित महिलाओं पर इतने भयानक अत्याचार हो रहे हैं कि टीवी पर खबरें देखकर और अखबार पढ़कर डर लगता है.'

सिख दंगों का मामला उठाया :केंद्रीय मंत्री सीतारमण ने संवाददाताओं से कहा, "राजस्थान सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. लेकिन प्रियंका इस विषय पर कुछ नहीं कहती. वह राजस्थान जाकर मुख्यमंत्री से सवाल नहीं करती. वह दूसरे राज्यों में जाती हैं और व्याख्यान देती हैं". एक सवाल के जवाब में सीतारमण ने कहा कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के लिए किसी और ने नहीं बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कांग्रेस की ओर से माफी मांगी थी. 1984 के दंगों से संबंधित मामलों को कांग्रेस सरकारों ने रोक दिया था, लेकिन जब भाजपा सत्ता में आई और अदालतों ने अपना फैसला सुनाया तो इन्हें फिर से खोल दिया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

लाड़ली बहना योजना की तारीफ :उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना को "फ्रीबी" कहना सही नहीं होगा, क्योंकि इसके लिए उचित बजटीय प्रावधान किया गया है और पैसा प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में जाता है. उन्होने कहा, "भाजपा उन वादों के खिलाफ है जिनके लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है और न ही विधानसभा में उन पर चर्चा की गई है."

Last Updated : Nov 10, 2023, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details