मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Indian Independence Day स्वतंत्रता संग्राम में सहभागी रहे नर्मदापुरम के शंभू दयाल मिश्रा, प्रेम कुटी में 1947 से फहराया जा रहा आज भी वहीं तिरंगा

By

Published : Aug 15, 2022, 7:10 AM IST

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय शंभू दयाल मिश्रा ने सेवाग्राम से 1947 के पहले तिरंगा लाया था. इस तिरंगे को प्रेम कुटी में प्रति वर्ष राष्ट्रीय पर्वों पर फहराया जाता है. प्रेम कुटी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय शंभू दयाल मिश्रा का घर है. वे पेशे से जज थे. उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ आजादी की लड़ाई में कई आंदोलनों का हिस्सा लिया था.Freedom Fighter Shambhu Dayal Mishra, Indian Independence Day

Narmadapuram Shambhu Dayal Mishra Home
नर्मदापुरम शंभू दयाल मिश्रा का घर

नर्मदापुरम। पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. लोग अपने घरों पर तिरंगा फहरा रहे हैं. नर्मदापुरम के शंभू दयाल मिश्रा मार्ग पर सदर बाजार में प्रेम कुटी में रविवार को सन 1947 से तिरंगा राष्ट्रीय पर्व पर फहराने की प्रथा बरकरार है. तिरंगा फहराने से पहले प्रेम कुटी में हर साल आस पड़ोस के और कुछ ईस्ट मित्रों द्वारा इस तिरंगे को फहराया जाता है. (Freedom Fighter Shambhu Dayal Mishra)

नर्मदापुरम शंभू दयाल मिश्रा का घर

हर साल फहराया जाता है यहां तिरंगा:प्रेम कुटी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय शंभू दयाल मिश्रा का घर है. यहां उनके पोते अतुल मिश्रा रहते हैं. उनका परिवार यहां करीब 75 वर्षों से अधिक समय से रह रहा है. उनका पोता अपने दादा के इस तिरंगे को सहेजते और सम्मान पूर्वक घर में रखता है. इस तिरंगे को अतुल मिश्रा के दादा ने सेवा ग्राम से लाया था. इसी तिरंगे को आज भी प्रेम कुटी में प्रति वर्ष राष्ट्रीय पर्वों पर फहराया जाता है.(Indian Independence Day)

Azadi Ka Amrit Mahotsav स्वतंत्रता दिवस पर बोले कमलनाथ, न देश खतरे में न धर्म, सिर्फ सत्ताधारी की कुर्सी खतरे में

सेवाग्राम से लाया गया तिरंगा:अतुल मिश्रा बताते हैं कि मेरे दादा डिस्ट्रिक सेशन जज रहे, लेकिन आजादी की लड़ाई और गांधी जी से इतने प्रभावित हुए की उन्होंने जज की नौकरी से इस्तीफा दे दिया और आजादी की लड़ाई में कई आंदोलनों का हिस्सा बने. उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा. उन्होंने आंदोलनों के दौरान आजादी के 15 अगस्त 1947 से पहले ये तिरंगा सेवाग्राम से लाया था. (Narmadapuram Shambhu Dayal Mishra Home)

ABOUT THE AUTHOR

...view details