नर्मदापुरम। पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. लोग अपने घरों पर तिरंगा फहरा रहे हैं. नर्मदापुरम के शंभू दयाल मिश्रा मार्ग पर सदर बाजार में प्रेम कुटी में रविवार को सन 1947 से तिरंगा राष्ट्रीय पर्व पर फहराने की प्रथा बरकरार है. तिरंगा फहराने से पहले प्रेम कुटी में हर साल आस पड़ोस के और कुछ ईस्ट मित्रों द्वारा इस तिरंगे को फहराया जाता है. (Freedom Fighter Shambhu Dayal Mishra)
हर साल फहराया जाता है यहां तिरंगा:प्रेम कुटी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय शंभू दयाल मिश्रा का घर है. यहां उनके पोते अतुल मिश्रा रहते हैं. उनका परिवार यहां करीब 75 वर्षों से अधिक समय से रह रहा है. उनका पोता अपने दादा के इस तिरंगे को सहेजते और सम्मान पूर्वक घर में रखता है. इस तिरंगे को अतुल मिश्रा के दादा ने सेवा ग्राम से लाया था. इसी तिरंगे को आज भी प्रेम कुटी में प्रति वर्ष राष्ट्रीय पर्वों पर फहराया जाता है.(Indian Independence Day)