मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Bhopal Crime News:युवती को शादी का झांसा देकर ले गया,जयपुर पहुंची भोपाल पुलिस,युवक गिरफ्तार

By

Published : Jun 5, 2023, 10:32 AM IST

भोपाल से गुमशुदा युवती को पुलिस ने जयपुर से बरामद कर लिया है. युवती को पड़ोस में रहने वाला युवक शादी का झांसा देकर साथ ले गया था. जयपुर पहुंचकर युवक ने युवती से रेप किया.युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने रेप का दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उधर, नर्मदापुरम में हिंदू युवती से रेप के मामले में मुस्लिम युवक को गिरफ्तार किया गया है.

Bhopal Crime News
युवती को शादी का झांसा देकर ले गया गिरफ्तार

भोपाल/नर्मदापुरम।राजधानी भोपाल में युवती के लापता होने पर उसके परिजनों ने भोपाल के कमला नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. उसी समय घर के पास रहने वाला युवक भी गायब हो गया. जब पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि युवती को पड़ोस में रहने वाला युवक अगवा कर अपने साथ जयपुर ले गया. जहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज :कमला नगर थाना प्रभारी अनिल वाजपेयी ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली 19 साल की युवती अपने परिवार के साथ कमला नगर क्षेत्र के एक कॉलोनी में रहती है. बीती 30 मई को वह अपने घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. बहुत ढूंढने के बाद जब उसके परिजन थक गए तो उन्होंने शिकायत थाने में आकर दर्ज कराई. पुलिस ने युवती की गुमशुदगी की शिकायत पहले से ही थाने में दर्ज कर रखी थी. जब पड़ताल शुरू हुई तो पता चला कि उसे पड़ोस में रहने वाला दिनेश अहिरवार नाम का युवक अपने साथ अपने भगाकर जयपुर ले गया.

मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ा :पुलिस ने आरोपी युवक की लोकेशन कॉल डिटेल निकाली. इसके बाद पुलिस ने जयपुर पुलिस से संपर्क किया. जयपुर पुलिस ने युवती को आरोपी युवक चंगुल से छुड़ा लिया. इसके बाद पुलिस की टीम जयपुर पहुंची और युवती को बरामद किया. साथ ही पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को युवती ने बताया कि युवक ने प्रेम जाल में फंसा लिया था. जल्दी ही उसके साथ शादी करने का वादा किया था. जिसके चलते वह उसके साथ चली गई. महिला के शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

हिंदू युवती से रेप,आरोपी गिरफ्तार :नर्मदापुरम जिले के मालखेड़ी क्षेत्र के युवक ने हिंदू लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. युवक ने एक साल में कई बार दुष्कर्म किया. जब पीड़िता ने शादी की बात की तो युवक अपनी बात से मुकर गया. इसके बाद पीड़िता ने कोतवाली थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया. आरोपी युवक मुबीन खान (22) मालाखेड़ी क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. कोतवाली टीआई विक्रम रजक के अनुसार युवक ने प्यार का नाटक कर युवती को शादी करने का सपना दिखाया था. ज़बरदस्ती पीड़िता से उसने शारीरिक संबंध बनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details