मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बेनकाब हुआ फर्जी एयफोर्स ऑफिसर, भाजपाइयों समेत ग्रामीणों ने ज्वॉइनिंग पर किया था Grand Welcome

By

Published : Oct 9, 2021, 2:30 PM IST

हरदा में एयरफोर्स का फर्जी ऑफिसर बनकर खुद का स्वागत कराने वाले आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है. एयरफोर्स का कहना है कि सेना में इस तरह का कोई पद नहीं होता है. आरोपी ने फर्जी तरह से वर्दी लेकर उसका दुरुपयोग किया है.

fake airforce officer
फर्जी एयरफोर्स अधिकारी

हरदा। पीलियाखाल मोहल्ले में रहने वाले 17 वर्षीय युवक ने फिल्मी अंदाज में लोगों को अपने एयरफोर्स (Indian Air Force) में अधिकारी पद पर चयनित होने को लेकर गुमराह किया है. इतना ही नहीं युवक के चयन होने की खुशी की बात सुनकर परिजनों और मोहल्ले में रहने वाले लोगों और दोस्तों ने तो जुलूस निकाल कर जश्न भी मनाया, लेकिन युवक के सेना में अधिकारी के रूप में चयन होने की जानकारी पूरी तरह से फर्जी निकली है. वहीं सिटी कोतवाली में अपने आप को एयरफोर्स में एंटी करप्शन ऑफिसर (Anti Corruption Officer) बताने वाले पिंकेश कैथवास के खिलाफ सिटी कोतवाली में शुक्रवार देर शाम एयरफोर्स के अधिकारियों (Air Force Officer) की शिकायत में एफआईआर दर्ज की गई है.

फर्जी ऑफिसर बनकर लोगों से खुद का करवाया था स्वागत
युवक ने बीते 3 अक्टूबर को शहर के प्रमुख मार्गों पर डीजे बजाते हुए एक जुलूस जिला प्रशासन की बिना अनुमति के निकाला था. जिसमें उसके युवक पिंकेश कैथवास के द्वारा स्वयं को चयनित होने पर एयरफोर्स में एंटी करप्शन ऑफिसर के पद पर चयन होने के बाद वर्दी धारणकर लोगों से अपना स्वागत कराया. उसके मोहल्ले के युवाओं ने अपने पड़ोस में रहने वाले युवक को अधिकारी के पद पर चयनित होने की खुशी को लेकर चंदा एकत्रित कर डीजे के साथ करीब करीब 50 से अधिक मोटरसाइकिल पर सवार युवाओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

एयरफोर्स में नहीं होता एंटी करप्शन ऑफिसर का कोई पद
वहीं शहर के मुख्य बाजार चौक पर स्थिति महात्मा गांधी की प्रतिमा को भी पिंकेश कैथवास ने अपने साथ आये दो लोगों को सेना का अधिकारी बताते हुए माल्यार्पण किया. इतना ही नहीं युवक के चयन की खुशी में रेलवे स्टेशन पर जाकर स्थानीय भाजपा नेताओं ने बधाई देकर उसका स्वागत भी किया. इस पूरे मामले से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए. जब यह मामला एयरफोर्स तक पहुंचा तो उन्होंने सिटी कोतवाली पुलिस को एक पत्र भेजा. पत्र में बताया गया कि एयरफोर्स में एंटी करप्शन ऑफिसर का कोई पद नहीं होता. इसके साथ ही सेना ने चयन को लेकर जांच करने की बात कही है.

आरोपी के परिजनों से पुलिस कर रही पूछताछ
इस मामले को लेकर नागपुर एयरफोर्स के अधिकारियों के पत्र मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने युवक के चयन को लेकर जांच शुरू की. वहीं एयरफोर्स के दो जवान भी हरदा सिटी कोतवाली पहुंचे हैं. उन्होंने सिटी कोतवाली में पिंकेश पिता मनीष कैथवास उम्र करीब 17 वर्ष के खिलाफ के मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं स्थानीय पुलिस के द्वारा भी आरोपी युवक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. आरोपी युवक फिलहाल अपने घर से फरार है.

एयरफोर्स रिक्रूटमेंट परीक्षा कराने वाले 4 कर्मचारियों के पास मिले फर्जी आधार कार्ड

इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्धमान ने बताया कि नागपुर एयरफोर्स से मिले पत्र के आधार पर यह पाया गया कि एयरफोर्स में एंटी करप्शन ऑफिसर का कोई पद नहीं होता है और न ही आरोपी युवक का चयन एयरफोर्स में हुआ है. उसने सेना की वर्दी का दुरुपयोग किया है. जिसके चलते उसके खिलाफ सिटी कोतवाली हरदा में आईपीसी की धारा 419,171 के तहत मामला दर्ज कर किया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details