मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Gwalior Crime News: ग्वालियर में अपराधियों के हौसले बुलंद! बदमाशों ने बजाई डोर बेल, दरवाजा खोलते ही डॉक्टर को मारी गोली

By

Published : Nov 2, 2022, 11:34 AM IST

ग्वालियर में आयुर्वेदिक डॉक्टर को गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले घर की घंटी बजाई, जैसे ही डॉक्टर बाहर आए तो उस पर गोली चला दी, गोली डॉक्टर की उंगली पर लगी है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है. (Gwalior Crime News) (Miscreant Rang doorbell) (Doctor Shot in Gwalior)

Doctor Shot in Gwalior
ग्वालियर में डॉक्टर को गोली मारी

ग्वालियर। यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के गोविंद पुरी इलाके में एक डॉक्टर को गोली मारने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात 12 बजे दो बदमाशों ने पहले डॉक्टर के दरवाजे को खटखटाया, जैसे ही डॉक्टर ने दरवाजा खोला तो बदमाशों ने फायर कर दिया है. उसके बाद डॉक्टर और बदमाशों में झूमाझपटी भी हुई. डॉक्टर ने एक बदमाश को दबोचा, लेकिन दूसरा मारपीट कर उसे छुड़ाकर भाग निकला. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.

डॉक्टर की उंगली में लगी गोली: जानकारी के अनुसार, राजेश गुप्ता पेशे से आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं. वह गोविंदपुरी रोड पर सिल्वर इस्टेट के फ्लैट नंबर 803 में रहते हैं. बीती रात दो बदमाशों ने घर आकर राजेश गुप्ता पर गोली चला दी, जिससे डॉक्टर की उंगली पर गोली लगी. बताया जा रहा है कि डॉक्टर खाना खाकर टीवी देख रहे थे, तभी डोर बेल बजी, दरवाजा खोला तो दो युवकों ने जबरन घर में घुसने की कोशिश की, रोकने पर उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी. इस दौरान बदमाश ने पिस्टल निकालकर फायर कर दिया.

Indore Crime News पारिवारिक विवाद में पति ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जल्द गिरफ्त में होंगे आरोपी-एएसपी:डॉक्टर ने युवक का हाथ पकड़ लिया, गोली उनकी अंगुली को छूते हुए निकली, गोली की आवाज सुन लोग बाहर निकले तो बदमाश भाग गए. जानकारी मिलते ही एएसपी क्राइम राजेश दंडोतिया मौके पर पहुंचे और डॉक्टर गुप्ता से बात कर जांच शुरू कर दी है. उनका कहना है कि ''जल्द दोनों आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा''.
(Gwalior Crime News) (Miscreant Rang doorbell) (Doctor Shot in Gwalior)

ABOUT THE AUTHOR

...view details