ग्वालियर। धनतेरस के मौके पर ग्वालियर का सराफा बाजार पूरी तरह से भर चुका है. हालात यह है सुबह 10 बजे से सर्राफा बाजार में हजारों की संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए निकले हैं. सर्राफा बाजार में सोने चांदी के आभूषण और बर्तन खरीदने के लिए लोग पहुंचना शुरू हो गए हैं. वहीं प्रशासन ने सराफा बाजार में एंट्री से पहले सभी दुपहिया और चार पहिया वाहन को रोक दिया है. बड़े वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद कर दी गई है. महाराज वाड़ा स्थित सराफा बाजार को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है. बताया जा रहा है कि शाम 6 बजे के बाद सराफा बाजार में पैर रखने के लिए भी जगह नहीं होगी. यही कारण है कि सराफा बाजार में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. (dhanteras 2022) (police forces in sarafa bazar) (sarafa bazar open 24 hours in gwalior)
24 घंटे खुला रहेगा सराफा:सराफा बाजार की सुरक्षा के लिए 400 की संख्या में पुलिस बल तैनात है. वहीं सीसीटीवी के जरिए सराफा बाजार की कड़ी निगरानी की जा रही है. खास बात यह है कि प्रदेश का एकलौता ऐसा सराफा बाजार है जो 24 घंटे तक खुला रहेगा. मतलब 24 घंटे सर्राफा बाजार में खरीदारी होती है, लोग रात भर सोने चांदी के आभूषण सहित बर्तन खरीद कर घर ले जाते हैं. वही वॉच टावर पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए हैं, जो पूरे सराफा बाजार पर नजर रखेंगे.