Gwalior Dhanteras Special: प्रदेश का एकमात्र सराफा बाजार...जो 24 घंटे खुला रहता है, सुरक्षा के लिए 400 जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात
ग्वालियर। धनतेरस के मौके पर ग्वालियर का सर्राफा बाजार पूरी तरह सज कर तैयार हो गया है, क्योंकि ग्वालियर का सराफा बाजार अपने वैभव के लिए पूरे प्रदेश भर में जाना जाता है. यही कारण है कि धनतेरस के मौके पर सराफा बाजार को दुल्हन की तरह सजाया जाता है. सबसे खास बात यह है कि यह सर्राफा बाजार प्रदेश का इकलौता ऐसा बाजार है जहां धनतेरस पर पूरी रात खरीदारी होती है. पिछले 50 वर्ष से अधिक की यह परंपरा आज भी कायम है. इससे पूर्व बाजार को रात 2:00 बजे तक खुला जाता था, सर्राफा बाजार में सर्राफा कारोबारियों के साथ बर्तन की दुकानें भी हैं, धनतेरस पर सोना चांदी और बर्तन की खरीदारी शुभ होती है इसलिए बाजार जगमग रहता है. धनतेरस के मौके पर सर्राफा बाजार में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं. इस बार भी पुलिस प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, यहां 400 से अधिक पुलिस बल लगाया गया है, सिविल ड्रेस में पुलिस के अधिकारी चप्पे-चप्पे पर तैनात होंगे. इसके साथ ही यहां पर सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जाएगा, अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखाई देता है तो उस पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा. (Gwalior Dhanteras Special) (Gwalior Sarafa Market) (Gwalior Sarafa Market Open for 24 hours) (400 Soldiers Deployed For Security)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST