मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ग्वालियर: गुना में किसान से मारपीट को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 17, 2020, 10:21 PM IST

गुना जिले में पुलिस द्वारा किसान के साथ मारपीट करने को लेकर ग्वालियर में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज का विरोध किया. इस दौरान कांग्रेस ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.

Congress burnt effigy of Chief Minister in Gwalior
कांग्रेस ने जलाया मुख्यमंत्री का पुतला

ग्वालियर। गुना जिले में पुलिस द्वारा दलित परिवार से बर्बरता पूर्वक मारपीट के खिलाफ ग्वालियर के डबरा में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अग्रसेन चौराहे पर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज पर भी जमकर निशाना साधा.

गुना में किसान से मारपीट को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

पुतला दहन के दौरान पुलिस बल मौजूद था. पुलिसकर्मियों ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री का पुतला छीनने का प्रयास किया. लेकिन असफल रहे. वहीं आरक्षक अविनाश पटसारिया ने पुतला दहन के दौरान पानी डालकर आग को बुझाने की भी कोशिश की.

कांग्रेस का कहना है कि गुना जिले में जिस तरह से पुलिस ने परिवार से मारपीट की है, वह निंदनीय है. इस मामले में उन सभी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री को ऐसी घटनाओं के बाद इस्तीफा दे देना चाहिए.

इस दौरान कांग्रेस जिला ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष रंगनाथ तिवारी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष राकेश रावत, देवशरण चौबे, वृंदावन कोरी, सत्यप्रकासी परसेंडिया, कोमल साहू, मीडिया जिला प्रवक्ता दिब्यनक द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details