मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कोरोना वैक्सीन का पंजीयन कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर को मिला नोटिस

By

Published : Mar 24, 2021, 4:31 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 5:05 PM IST

गुना के जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाने आ रहे लोगों को पंजीयन के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि ऑपरेटर जानबूझकर उन्हे परेशान कर रहा है. शिकायत के बाद अपर कलेक्टर ने ऑपरेटर को नोटिस जारी किया है.

Computer operator registering corona vaccine received notice
कोरोना वैक्सीन का पंजीयन कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर को मिला नोटिस

गुना। जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर को अपर कलेक्टर ने नोटिस जारी कर दिया है, जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में पदस्थ संविदा कर्मी अजय सोनी कोरोना वैक्सीन के लिए पंजीयन कराने आने वाले लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान कर रहा था, ऑपरेटर का व्यवहार भी लोगों के प्रति भी अच्छा नहीं था. इसके चलते लगातार वैक्सीन पंजीयन की प्रक्रिया प्रभावित हो रही थी.

कोरोना वैक्सीन का पंजीयन कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर को मिला नोटिस
  • अपर कलेक्टर ने की कार्रवाई

दरअसल मामले में रजिस्ट्रेशन कराने आने वाले लोगों ने स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन को ऑपरेटर के खिलाफ शिकायत की थी. इसके चलते अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी ने ऑपरेटर को नोटिस जारी किया है. अपर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग से वैक्सीन प्रक्रिया में तेजी लाने और स्टाफ का व्यवहार लोगों के प्रति अच्छा रखने की भी हिदायत दी है.

ग्वालियर में सख्ती के बावजूद झांसी में भी भ्रूण लिंग परीक्षण, प्रशासन ने की कार्रवाई

गुना जिला अस्पताल में प्रतिदिन 500 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने स्टाफ को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए.

Last Updated :Mar 24, 2021, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details