मध्य प्रदेश

madhya pradesh

गुनाः कोरोना संदिग्ध मिलने से जिले में मचा हड़कंप, कुंभराज कस्बा टोटल लॉकडाउन

By

Published : Apr 29, 2020, 3:57 PM IST

गुना जिले के कुंभराज कस्बे में एक कोरोना संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. जिसे गुना जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां से देर रात ग्वालियर रेफर कर दिया है. वहीं जिला प्रशासन ने कुंभराज कस्बे को टोटल बंद कर दिया है.

A corona suspect found in Guna district
गुना जिले में मिला एक कोरोना संदिग्ध

गुना।जिले के कुंभराज कस्बे में एक कोरोना संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. जिसके बाद आनन-फानन में शख्स को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसे देर रात ग्वालियर रेफर कर दिया है. वहीं मरीज की कोरोना जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

इस दौरान कुंभराज कस्बा पूरी तरह बंद है, पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया की कुंभराज कस्बे का युवक इंदौर में गाड़ी चलाने का काम करता था, जो कुछ दिन पहले ही अपने घर कुंभराज आया था. जिसे घर में ही क्वॉरेंटाइन किया गया था, लेकिन बीती रात अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद युवक को जिला चिकित्सालय में आइसोलेट किया गया था. वहीं हालत बिगड़ने पर उसे ग्वालियर रेफर किया गया, जहां उसका उपचार जारी है.

कुंभराज कस्बे में संदिग्ध मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने कुंभराज कस्बे के वार्ड नंबर 10 और 11 को टोटल बंद कर दिया है, वहीं एहतियातन के तौर पर मेडिकल टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं कि कोई बीमार तो नहीं है. पुलिस द्वारा भी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details