मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मंदिर में घूमने से रोकने पर पुजारी पर पथराव, सिर में चोट आने से मौत, 4 अज्ञात बदमाशों की तलाश जारी

By

Published : Sep 13, 2021, 9:47 PM IST

मर्डर

घार (Dhar) के तिरला थाना इलाके में देर रात एक पुजारी (Priest Murder) की 4 अज्ञात बदमाशों (Four Goons) ने हत्या कर दी. पुजारी पर बदमाशों ने पत्थर से हमला कर दिया था. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों (Accused) की तलाश शुरू कर दी है.

धार(Dhar)।जिला के तिरला थाना इलाके से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां ज्ञानपुरा में हनुमान मंदिर के पुजारी (Priest) की चार अज्ञात बदमाशों (Four Goons) ने हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बदमाश देर रात मंदिर परिसर (Temple Premises) में घूम रहे थे. जिनसे घूमने का कारण पूछने पर बदमाश गुस्सा गए, और पुजारी पर पथराव कर दिया (Stone Pelting). इस दौरान एक पत्थर सीधा जाकर पुजारी के सिर पर लग गया. गंभीर चोट आने के बाद पुजारी को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज में देरी होने के कारण उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों (Accused) के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला ?

जिला मुख्यालय के नजदीक ज्ञानपुरा की कड़बान टेकरी के हनुमान मंदिर के पुजारी बाबा अरूणदास पर बीती रात अज्ञात बदमाशें ने हमला किया था. बदमाशें ने बाबा पर जमकर पत्थर बरसाए, जिसमें उनके सिर पर गंभीर चोट आ गई. बीच-बचाव करने गए चौकीदार को भी बदमाशें ने घायल कर दिया था. घटना रात करीब 2.30 बजे की बताई जा रही है.

बदमाशों को मंदिर में घूमने से रोका था

घायल चौकीदार राहुल ने पुलिस को बताया कि देर रात हनुमान मंदिर परिसर में चार अज्ञात लोग घूम रहे थे. जिनसे बाबा ने अंदर घूमने का कारण पूछा. इस बात पर बदमाशों को गुस्सा आ गया, और उन्होंने बाबा पर पत्थरों से हमला कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने आए राहुल को भी बदमाशों ने घायल कर दिया. रात्रि में बाबा को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया. शरीर से काफी मात्रा में खूब बह जाने की वजह से बाबा ने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया.

आदित्य प्रताप सिंह, एसपी

कूलर चलाने पर प्रतिबंध, नहीं माने तो होगी चालानी कार्रवाई, जानें क्या है वजह

ज्ञानपुरा के समीप कड़वान पहाड़ी पर पुजारी और कुछ लोगों के बीच पथराव हुआ था. जिसमें पुजारी के सिर में चोट आई थी. उपचार में देरी के चलते पुजारी की मौत हुई है. घटना में प्रकरण पंजीकृत कर लिया गया है.

-आदित्य प्रताप सिंह, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details