कूलर चलाने पर प्रतिबंध, नहीं माने तो होगी चालानी कार्रवाई, जानें क्या है वजह

author img

By

Published : Sep 13, 2021, 7:36 PM IST

कूलर चलाने पर प्रतिबंध

जबलपुर (Jabalpur) में अगले एक महीने तक कूलर (Cooler) चलाने पर प्रतिबंध (Restrictions) रहेगा. नगर निगम कमिश्नर (Municipal Corporation Commissioner) ने डेंगू मरीजों (Dengue Patients) की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया है. ऐसे में अगर कोई आदेश का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी.

जबलपुर(Jabalpur)। शहर में अगले एक महीने तक कूलर (Cooler) चलाने पर प्रतिबंध (Restrictions) रहेगा. अगर आप अपने घर, दुकान या कहीं भी कूलर चलाते मिलेंगे तो प्रशासन आप पर जुर्माना (Fine) लगा देगा. दरअसल जिले में डेंगू मरीजों (Dengue Patients) की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसको देखते हुए नगर निगम कमिश्नर संदीप जी.आर (Municipal Corporation Commissioner) की तरफ से यह आदेश जारी किए गए हैं. नगर निगम कमिश्नर के मुताबिक, इस फैसले से निश्चित रूप से बीमारी को काफी हद तक कम किया जा सकेगा.

चलेगा कूलर तो देना होगा जुर्माना

डेंगू को रोकने के लिए जबलपुर नगर निगम कमिश्नर संदीप जी.आर ने यह निर्देश निकाले हैं. जिसके मुताबिक एक माह तक घरों-कार्यालयों में कूलर नहीं चलेंगे. ऐसे में अगर कोई निर्देश की अवहेलना करता मिलेगा तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी. कमिश्नर ने कहा कि निश्चित रूप से डेंगू की बीमारी बढ़ रही है, ऐसे में हमे स्वयं ही अब सफाई के लिए आगे आना होगा, इसी कारण से ये फैसला लिया गया है.

कूलर चलाने पर प्रतिबंध

Unique Disability Card: दिव्यांगों को MP सरकार का तोहफा, बस किराए में मिलेगी 50 फीसदी छूट

घरों में रखे पानी के पात्र भी रखें खाली

जबलपुर नगर निगम आयुक्त संदीप जी.आर ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि वह अपने घरों में एकत्रित पानी के पात्रों को खाली रखें. उन्होंने कहा कि अगर आप घर के बाहर जानवरों के पीने के लिए पानी रखते हैं, तो उसे भी रोजाना खाली कर दें और उस पर दूसरा पानी भर दें, जिससे कि ना ही लार्वा पैदा होंगे और ना ही डेंगू से फैलेगा. नगर निगम कमिश्नर ने कहा कि वर्तमान में 5 फॉगिंग मशीन शहर में संचालित की जा रही है. जो कि रोजाना सुबह और शाम को गली मोहल्ले और क्षेत्रों में जाकर फोगिंग का काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.