मध्य प्रदेश

madhya pradesh

दतिया में दो अलग-अलग हादसों में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत

By

Published : May 31, 2021, 3:58 PM IST

ट्रेन से गिरकर दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है. दतिया कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत उड़नु की टोरिया के पास रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति की ट्रेन से कटने से मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना में वसई रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत का मामला सामने आया है.

दो अलग-अलग हादसों में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत
दो अलग-अलग हादसों में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत

दतिया। ट्रेन से गिरकर दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है. दतिया कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत उड़नु की टोरिया के पास रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति की ट्रेन से कटने से मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना में वसई रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत का मामला सामने आया है.

दो हादसों में दो की मौत

पहली घटना में जान गंवाने वाले की पहचान आलोक गौड़ के रूप में हुई है. आलोक की मौत ट्रेन से कटकर हुई है. आलोक दतिया की एसएएफ कैंटीन में खाना बनाने का काम करता था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

monsoon update: MP के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश, जानें कब तक आएगा मानसून

वहीं दूसरी घटना में वसई रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का शव मिला है. बताया जा रहा है कि युवक की मौत ट्रेन से गिरने से हुई है. मौके से गुजर रहे लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी. इस मामले में फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान नहीं कर पाई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details