मध्य प्रदेश

madhya pradesh

गृहमंत्री ने दतिया में जरुरतमंदों को बांटा राशन, लोगों से की घरों में रहने की अपील

By

Published : May 17, 2021, 6:59 PM IST

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा एक दिवसीय प्रवास पर दतिया पहुंचे. दतिया में उन्होनें जरुरतमंदों को राशन सामग्री वितरित कर केंद्र और राज्य सरकार के होते हुए किसी भी बात की चिंता नहीं करने की बात कही.

Home minister distributed ration to the poor
गृहमंत्री ने गरीबों को बांटा राशन

दतिया। मध्य प्रदेश शासन के गृह, जेल मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने जिले के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान शुक्रवार को दतिया नगर में ठंडी सड़क सिंधी धर्मशाला में जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क खाद्यान सामग्री वितरित की. इस मौके पर गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि किसी भी गरीब को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा. गरीब को किसी भी प्रकार की चिंता करने और परेशान होने की जरूरत नहीं है. कोरोना के संकट की घड़ी में केंद्र और राज्य सरकार आपके साथ है. साथ ही प्रदेश सरकार के होते हुए किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने की बात कही. इसी के साथ मंत्री ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सभी लोग अपने-अपने घरों में रहने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details