मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Damoh crime news फ्यूचर मेकर के 12 करोड़ रुपए के चेक बाउंस, कंपनी मालिक कोर्ट में तलब

By

Published : Sep 7, 2022, 6:14 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 7:23 PM IST

damoh 12 crore check bounce
फ्यूचर मेकर के 12 करोड़ रुपए के चेक बाउंस ()

दमोह जिला न्यायालय ने रुपए जमा करने के नाम पर फ्रॉड करने वाली एक कंपनी के अधिकारियों को तलब किया है. मामला 12 करोड़ रुपए के चेक बाउंस होने का है. सैकड़ो लोगो की जीवनभर की कमाई डकारने वाली फ्यूचर मेकर कंपनी के लेनदारों को कुछ राहत की खबर है. न्यायालय ने अब इस कंपनी के जिम्मेदारो पर शिकंजा कसा है. Fraud future maker company, Damoh check 12 crore bounce, Court summoned owner

दमोह। जिले में पिछले कुछ वर्षों में राशि जमा कर दोगुने करने का झांसा देने वाली कई निजी फाइनेंस कंपनियां युवाओं को ठग चुकी हैं. ऐसा ही ताजा मामला फ्यूचर मेकर कंपनी का निकल कर सामने आया है. इस कंपनी ने युवाओं को रुपए लौटाने के लिए 12 करोड़ रुपए के चेक तो थमाए लेकिन वह बाउंस हो गए.

फ्यूचर मेकर के 12 करोड़ रुपए के चेक बाउंस
damoh 12 crore check bounce

सीएमडी जेल में बंद है :दमोह के न्यायालय से 12 करोड़ रुपए के चेक बाउंस के मामले में आरोपी सुरेश कुमार निवासी ग्राम शीशवाल, हिसार, हरियाणा को नोटिस जारी कर उपस्थित होने के आदेश दिए हैं. दरअसल, सुरेश कुमार फ्यूचर मेकर कम्पनी के सीएमडी राधेश्याम सुथार का भांजा है. राधेश्याम सुथार पिछले तीन सालों से फ्यूचर मेकर द्वारा किये गए घोटाले में जेल में बंद है. राधेश्याम द्वारा जेल में रहने के दौरान अपने भांजे सुरेश कुमार व रवींद्र कुमार उर्फ सुंदर के माध्यम से दमोह जिले के लेनदारों का मामला सेटल करने 12 करोड़ का चेक व एग्रीमेंट दमोह के लीडर व निवेशक विजय दुबे के नाम से जारी किया था. जो बाउंस हो जाने पर विजय दुबे द्वारा न्यायालय के माध्यम से फ़्यूचर मेकर के खिलाफ़ करवाने केस किया है.

फ्यूचर मेकर के 12 करोड़ रुपए के चेक बाउंस
फ्यूचर मेकर के 12 करोड़ रुपए के चेक बाउंस
फ्यूचर मेकर के 12 करोड़ रुपए के चेक बाउंस

Indore Fake Advisory Company निवेश के नाम पर ठगा, एडवाइजरी कंपनी के दफ्तर पर पुलिस की दबिश, डायरेक्टर गिरफ्तार

चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं :मामले में पैरवी कर रहे अधिवक्ता मनीष नगाइच ने बताया के दमोह से फ्यूचर मेकर कम्पनी के जवाबदारों के खिलाफ पूर्व में आपराधिक मुकदमा पंजीबद्ध हो चुका है. जिसमें से 04 आरोपी गिरफ्तार भी हो चुके हैं. शेष की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस प्रयासरत हैं. उनके द्वारा दमोह में ठगे गए जमाकर्ताओं के हित में पूर्व में ही फ्यूचर मेकर के ठगों के खातों पर होल्ड लगवा कर उनकी संपत्ति सीज करवाने के आदेश न्यायालय दे चुका है, जो फिलहाल प्रक्रिया में हैं. अधिवक्ता ने बताया के उनके द्वारा इस मामले में राशि दिलाने सुप्रीम कोर्ट में भी अर्जी पेश करवाई है. इतने प्रयासों के बाद फिलहाल फ्यूचर मेकर कम्पनी जल्द ही दमोह के पीड़ितों की राशि अदा कर सकती है.

Last Updated :Sep 7, 2022, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details