मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सोशल मीडिया पर CM, मिनिस्टर्स और MLA के खिलाफ किए आपत्तिजनक पोस्ट, बीजेपी ने दो युवकों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

By

Published : Oct 2, 2021, 3:26 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 10:25 PM IST

आपत्तिजनक पोस्ट
आपत्तिजनक पोस्ट ()

मुख्यमंत्री शिवराज, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और हटा विधायक पी.एल तंतवाय के खिलाफ दो युवकों को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध प्रकरण भी दर्ज कर लिया है.

दमोह।अपनी बात लोगों तक पहुंचाने का सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम है, लेकिन जब इसका दुरुपयोग होने लगता है तो उसके परिणाम भी गंभीर होते हैं. ऐसा ही मामला दमोह के हटा विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है. जहां स्वास्थ्य सुविधाओं से नाराज दो युवकों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. इस दौरान युवकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री और सांसद प्रह्लाद पटेल और हटा विधायक पी.एल तंतवाय पर निशाना साधा. जिससे बीजेपी का एक कार्यकर्ता नाराज हो गया, और उसने उन युवकों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करा दी. अब मामले की जांच की जा रही है.

क्या किया पोस्ट ?

हटा के नरेंद्र विश्वकर्मा और राजकुमार राही ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली थी. जिसमें हटा सिविल अस्पताल का फोटो अपलोड किया गया था. पोस्ट में नरेंद्र विश्वकर्मा ने लिखा था, 'अपने हटा शहर दमोह जिला में नवोदय विद्यालय तो है, जिला शैक्षिक संस्थान तो है, फोरलेन रोड भी है लेकिन हटा सिविल अस्पताल में एक भी महिला डॉक्टर नहीं है. महिलाओं से संबंधित छोटे-मोटे केस भी दमोह जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है. लेकिन इससे हमारे नेताओं को क्या उन्हें तो खाऊ खोरी से मतलब है'.

ये पोस्ट डाली

नाराज बीजेपी कार्यकर्ता ने दर्ज कराई शिकायत

बीजेपीकार्यकर्ता हेमंत तंतुवाय ने जब सोशल मीडिया पर यह पोस्ट देखी तो वह फौरन ही थाने पहुंच गए. दोनों युवकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने नरेंद्र विश्वकर्मा और राजकुमार राही के खिलाफ धारा-406, 504 और 505 के तहत मामला दर्ज किया है. इस पूरे मामले में राजनीति भी हो रही है. कांग्रेस ने इस मामले पर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. जिसके बाद हटा पुलिस, मीडिया के समक्ष कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दे रही है न ही किसी तरह की कोई जानकारी दी जा रही है.

ATM कार्ड जारी होते ही कार्डधारक का हो जाता है बीमा, क्या आपने किया चेक?

कांग्रेस ने घटना पर जताया विरोध

कांग्रेस नेता प्रदीप खटीक, गोलू सराफ, बृजेश गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम यादव और देवेंद्र राय ने हटा थाना प्रभारी एच.आर पांडे से मुलाकात की. सभी ने मामले में अपनी कड़ी आपत्ति भी दर्ज कराई है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह अभिव्यक्ति की आजादी पर पाबंदी लगाना है, सरकार जनता की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है, यह सरासर गलत है, कांग्रेस इसका विरोध करेगी.

Last Updated :Oct 2, 2021, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details