मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Burhanpur Gangrape Case: महिला व उसकी नाबालिग बेटी से दरिंदगी करने वाले 5 लोगों को दोहरा आजीवन कारावास, जुर्माना भी लगाया

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 19, 2023, 9:54 AM IST

बुरहानपुर जिला अदालत ने मां-बेटी से दुष्कर्म के मामले में 5 आरोपियों को दोहरा आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. आरोपियों ने मां और उसकी नाबालिग बेटी से मारपीट भी की थी. महिला के पति को आरोपियों ने मारपीट करने के बाद बांधकर घर में बंद कर दिया था. Burhanpur Gangrape Case

Burhanpur Gangrape Case
दरिंदगी करने वाले 5 लोगों को दोहरा आजीवन कारावास

बुरहानपुर।जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बोदरली गांव स्थित गिट्टी खदान पर 31 जुलाई 2020 की रात करीब 12:30 बजे 5 लोग चाकू दिखाकर एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी को घसीटकर पास के खेत में ले गए. वहां मां-बेटी के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इस जघन्य वारदात में विशेष सत्र न्यायाधीश ने पांचों आरोपियों को दोहरे आजीवन कारावास और 72 हजार 500 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है. साथ ही पांचों आरोपियों को शेष प्राकृत जीवन जेल में बिताना पड़ेगा. Burhanpur Gangrape Case

मारपीट करने के बाद लूटपाट :दरअसल, आरोपियों ने मां-बेटी और महिला के पति के साथ मारपीट भी की थी. इसके बाद महिला का मंगलसूत्र व मजदूरी से कमाए 2500 रुपये भी लूटकर ले गए थे. अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी रामलाल रंधावे ने इस मामलें को गंभीरता से लेते हुए साक्ष्य और गवाह पेश किए थे. अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी रामलाल रंधावे ने बताया कि घटना 31 जुलाई 2020 रात 12:30 बजे की है. जब गिट्टी खदान के पास टीन शेड की झोपड़ी में पीड़िता अपने पति और नाबालिग बेटी के साथ सो रही थी. उस वक्त 5 लोग दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे. Burhanpur Gangrape Case

ये खबरें भी पढ़ें...

अपहरण कर ले गए मां-बेटी को :आरोपियों के हाथ में चाकू, दराती और लाठी थी. इसमें कुछ लोगों ने चेहरे कपड़े से ढंके थे. उन्होंने महिला के पति से जमकर मारपीट करते हुए रुपये मांगे. शोर मचाने पर पीड़िता के पति के हाथ-पैर बांधकर कोने में डाल दिया. इसके बाद चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर चुप कराया. इस दौरान महिला के शोर मचाने पर पड़ोस में रहने वाला शख्स पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट कर हाथ पैर बांध दिए. इसके बाद आरोपी पीड़ित महिला व उसकी नाबालिग बेटी को घसीटकर पास के खेत में ले गए. वहां दोनों के साथ मारपीट भी की और बारी-बारी से उनके साथ दुष्कर्म किया. Burhanpur Gangrape Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details