आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें'
1. दो दिन के पंजाब दौरे पर अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बुधवार 29 सितंबर से दो दिन के पंजाब दौरे पर रहेंगे. जहां वो आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं. अरविंद केजरीवाल दो दिन का ये दौरा लुधियाना से शुरू करेंगे. जहां वो व्यापारियों से मिलेंगे और फिर 30 सितंबर को अरविंद केजरीवाल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. अपने इस दौरे के दौरान वो कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर
2. राहुल गांधी का केरल दौरा, कोझीकोड और वायनाड में कार्यक्रम
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को केरल का दौरा करेंगे. जानकारी के मुताबिक राहुल कोझीकोड और मल्लपुरम में कांग्रेस के कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बता दें कि 2019 के लोक सभा चुनाव में राहुल केरल की वायनाड सीट से लोक सभा के लिए निर्वाचित हुए थे.
3. मनी लॉन्ड्रिंग मामला : देशमुख की याचिका पर आज सुनवाई करेगा बॉम्बे हाई कोर्ट
बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को जारी समन के खिलाफ उनकी याचिका पर आज सुनवाई करेगा. पढ़िए विस्तार से पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1.पोषण आहार की कमान अब महिलाओं के हाथ, रेत खनन में बड़े ठेकेदार का एकाधिकार खत्म, Cabinet के अहम फैसले
शिवराज कैबिनेट ने एक दर्जन प्रस्तावों को मंजूरी दी है. इनमें नई रेत खनन नीति को हरी झंडी प्रमुख है.साथ ही पोषण आहार का काम अब महिला स्व सहायता समूहों को देने का भी फैसला हुआ है. पढ़िए पूरी खबर
2. Exclusive: छोटे घरों से निकलकर हासिल किया मुकाम, सुनिए Women's Hockey Team के खिलाड़ियों की कहानी
Olympics 2020 में सेमिफाइनल तक पहुंचने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women's Hockey Team) के खिलाड़ियों का मध्य प्रदेश सरकार ने सम्मान किया. इस दौरान खिलाड़ियों ने ईटीवी भारत (Etv Bharat) से खास बातचित की. खिलाड़ियों ने अपनी कहानियों को साझा किया. उन्होंने बताया कि किस तरह पितृसत्ता (Patriarchy) जैसी सोच को तोड़कर यहां तक पहुंचे है. जानिए खिलाड़ियों की कहानी उन्हीं की जुबानी... पढ़िए पूरी खबर
3. Digvijay Singh पर दर्ज हो सकती है FIR, शिशु मंदिर बयान पर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, जांच रिपोर्ट का इंतजार
सरस्वती शिशु मंदिर में (Sishu Vidya Mandir) नफरत के बीज बोए जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Ex. Cm Digvijay Singh) के बयान पर बवाल मचा हुआ है. कई लोगों ने उनके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज कराने की बात कही है. इसके बावजूद दिग्विजय सिंह अपने बयान पर कायम हैं. पढ़िए पूरी खबर
4. नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा, सोनिया को लिखा पत्र
नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में सिद्धू ने कहा है कि वह पार्टी की सेवा करना जारी रखेंगे.सिद्धू ने इसी साल जुलाई में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष का पद संभाला था. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
5. सिद्धू के इस्तीफ पर कैप्टन का ट्वीट- पहले ही कहा था कि वह व्यक्ति स्थिर नहीं
पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर से सियासी उठापटक तेज हो गई है. नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है. सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि वह स्थिर व्यक्ति नहीं है और सीमावर्ती राज्य पंजाब के लिए फिट नहीं है.पढ़िए पूरी खबर.
6. कन्हैया कुमार-जिग्नेश मेवानी ने थामा कांग्रेस का हाथ
सीपीआई नेता और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.