मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Panchayat Election MP 2022 : पूरे प्रदेश में जिला पंचायतों की तस्वीर लगभग साफ, बीजेपी का पलड़ा भारी

By

Published : Jul 15, 2022, 7:58 PM IST

जिला पंचायत सदस्य के नतीजों की आधिकारिक पुष्टि के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल अपने समर्थित प्रतिनिधियों के साथ गांव की सरकार बनाने में जुट गए हैं. 30 जुलाई तक जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन होना है. पूरे प्रदेश की तस्वीर देखने के बाद साफ है कि बीजेपी का पलड़ा भारी है. हालांकि कांग्रेस भी दम भर रही है. लेकिन आंकड़े स्पष्ट रूप से बीजेपी के पक्ष में दिख रहे हैं. (Picture of district panchayats on MP) (BJP upper hand in MP)

picture of Bhopal Zilla Panchayat
MP जिला पंचायतों की तस्वीर लगभग साफ

भोपाल। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब गांव की सरकार बनाने के लिए बीजेपी व कांग्रेस ने सदस्यों की संख्या का गुणा- भाग तेज कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट सदस्यों को बधाई देते हुए कहा है कि 313 जनपद सदस्यों में से 302 के परिणाम आए हैं, जिसमें से 229 में बीजेपी समर्थित सदस्य हैं.

दोनों प्रमुख दल कर रहे हैं दावा :बता दें कि जीत के समीकरण को साधने में अब दोनों पार्टियां जुट गई हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों दावा कर रही हैं कि 70 फीसदी जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष उनके ही बन रहे हैं. मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत 52 जिलों में जिला पंचायत सदस्य के 875 पदों में से सागर से सिर्फ एक सदस्य पद का प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित रहा है तो वहीं सीधी के 2 पदों की मतगणना हाई कोर्ट में याचिका के चलते नहीं की गई. बाकी सभी जिला पंचायत सदस्यों को जिला मुख्यालय पर प्रमाण पत्र दे दिए गए .
ग्वालियर में बीजेपी का दावा मजबूत :ग्वालियर में गांव की सरकार बनने की तस्वीर साफ हो गई है. जिला पंचायत के 13 वार्ड मे से 8 पर भाजपा समर्थक प्रत्याशी की जीत हो गई है. वहीं 4 पर कांग्रेस प्रत्याशी समथर्क जीते हैं और एक निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई है. जिला पंचायत में भाजपा का बोर्ड बनाना लगभग तय है. कुल 13 वार्ड हैं और अध्यक्ष बनाने 7 सदस्यों का समर्थन चाहिए, जबकि अभी तक भाजपा समर्थित आठ सदस्य लगभग जीत चुके हैं. बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट SC है. ऐसे में वार्ड 3,7 व 9 में से SC महिला जीती है. इन्हीं में से एक कोई अध्यक्ष होगी, लेकिन सबसे ज्यादा संभावना वार्ड क्रमांक 7 की नेहा मुकेश परिहार की ज्यादा दिखाई दे रही है.
भोपाल जिला पंचायत की ये है तस्वीर :भोपाल जिला पंचायत में कांग्रेस समर्थित सदस्य सात बताए जा रहे हैं. ये हैं -विजया विनोद राजोरिया ,चंद्रेश राजपूत ,रामकुमार नवरंग गुर्जर ,अनुज सिंह मेहर, विक्रम भालेश्वर ,गंगाबाई मिश्रीलाल, रश्मि भार्गव. जबकि बीजेपी समर्थित 3 सदस्य हैं. ये हैं देवकुंवर अनिल हाड़ा, इंदिरा अशोक मीणा, मोहन जाट. भोपाल जिला पंचायत के 10 वार्ड में ओबीसी कैटेगरी के रिजल्ट के अनुसार 3 वार्ड में बीजेपी समर्थित समर्थित जीते, कांग्रेस को एक भी वार्ड में जीत नहीं मिली. अनारक्षित 5 सीटों में सभी पर कांग्रेस समर्थित जीते. एससी कैटेगरी की सभी 2 सीटें कांग्रेस ने जीती.
जनपद सदस्यों की ये है स्थिति :फंदा जनपद में 25 वार्ड, रिजर्व 5, जिनमें 3 सदस्य बीजेपी और एक कांग्रेस समर्थित, एक सदस्य अभी असमंजस में है. अनारक्षित 13 वार्ड में से 7 पर बीजेपी समर्थक, 4 पर कांग्रेस समर्थित, 2 सदस्यों ने पत्ते नहीं खोले. एससी कैटेगरी की 5 में से 2 पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस समर्थित दो वार्डों में स्थिति स्पष्ट नहीं है. एसटी सीटों में कांग्रेस को एक भी नहीं मिली. 1 बीजेपी समर्थित और एक निर्दलीय.
Panchayat Election MP 2022 : ग्वालियर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए BJP के दो नाम आगे, लॉबिंग शुरू

बैरसिया जनपद की तस्वीर :ओबीसी के लिए 5 सीट हैं. 3 पर कांग्रेस, 1-1 पर बीजेपी और निर्दलीय जीते, अनारक्षित 13 वार्ड में से 7 पर बीजेपी, 5 पर कांग्रेस व एक निर्दलीय सदस्य जीता. एससी के 6 वार्डों में 4 में कांग्रेस समर्थित 1-1 पर बीजेपी व निर्दलीय है. एसटी सीट कांग्रेस समर्थक सदस्य के खाते में है. (Picture of district panchayats on MP) (BJP upper hand in MP)




ABOUT THE AUTHOR

...view details