मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ओल्ड पेंशन स्कीम BJP की सत्ता वापसी में बन सकती है रोड़ा, क्या होगा शिवराज सरकार का प्लान

By

Published : Mar 15, 2023, 7:29 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 7:52 PM IST

मध्यप्रदेश में किसान के बाद सरकारी कर्मचारी ही हैं, जो सत्ता पलट का माद्दा रखते हैं. 2003 के विधानसभा चुनाव इसकी नजीर हैं. उस वक्त 10 साल पुरानी दिग्विजय सरकार का सत्ता पलट कर्मचारियों की नाराजगी की वजह से ही हुआ था. ऐसे में तो ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर कर्मचारियों की नाराजगी को शिवराज सरकार के लिए चुनावी खतरा माना जा सकता है.

old pension scheme
सत्ता वापसी की राह मुश्किल

भोपाल।साल 2003 के विधानसभा चुनाव के परिणाम ने मध्यप्रदेश की सत्ता से कांग्रेस की दिग्विजय सरकार को बेदखल कर दिया था. 10 साल तक सत्तारूढ़ रहे दिग्विजय सिंह को उस समय सरकारी कर्मचारियों की नाराजगी इस रूप में भारी पड़ी थी. कर्मचारियों का डीए, 28 हजार से ज्यादा दैनिक वेतन भोगियों को निकाले जाने का आदेश और नौकरी के लिए 20 -50 का फार्मूला कांग्रेस की हार का सबब बने थे. आज फिर मध्यप्रदेश में ऐसे ही हालात नजर आ रहे हैं. ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से खफा हैं. कर्मचारियों की यह नाराजगी क्या 2023 में 2003 का रीमेक बन सकती है. नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने सदन में एलान भी किया है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर दी जाएगी होगी. वहीं, मौजूदा वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा इसको लेकर किसी भी प्रावधान से इनकार कर चुके हैं.

हंगामा क्यों है बरपा:चुनावी साल में आर-पार की लड़ाई के मूड में आ चुके कर्मचारी संगठन पहले ही पुरानी पेंशन को लेकर एक महीने का अल्टीमेटम दे चुके हैं. नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया कहते हैं, 'नई स्कीम का विरोध इसलिए हो रहा है क्योंकि इसमें पेंशन मिलने की भी गारंटी नहीं है. ये स्कीम एक छलावा है. नई पेंशन स्कीम में 10 परसेंट की राशि कर्मचारी के खाते से जाती है जबकि सरकार उसके समस्त वेतन में 14 फीसदी का अंशदान देती है. अब जब कर्मचारी रिटायर होता है तो चालीस प्रतिशत इक्विटी इन्वेस्टमेंट होता है और 60 फीसदी राशि कर्मचारी को वापिस हो जाती है. फिर 40 फीसदी इन्वेंस्टमेंट में से जो वार्षिक लाभांश निकलता है, वह कर्मचारी को पेंशन के रूप में मिलता है. नई स्कीम में कर्मचारी के रिटायर होने के 6 महीने बाद तक पेंशन नहीं मिलती. जिसकी तनख्वाह साठ हजार है, उसे ढाई हजार पेंशन मिलती है.'

सरकारी कर्मचारियों से जुड़ीं ये खबरें भी पढे़ं

रिटायरमेंट के अगले महीने से पेंशन बन जाती है:डेहरिया बताते हैं, 'ओल्ड पेंशन स्कीम में ऐसा नहीं है. ओल्ड पेंशन स्कीम में कर्मचारी जिस दिन रिटायर होता है, अगले महीने से उसकी पेंशन बन जाती है. छह महीने पहले से पेंशन की कार्यवाही शुरू हो जाती है. वर्तमान में डीए के साथ पेंशन मिलती है. मान लीजिए कि किसी कर्मचारी का अंतिम वेतन है पचास हजार तो उसे 25 हजार प्लस डीए मिलेगा. अगले महीने से ही पेंशन शुरू हो जाएगी और ग्रेच्युटी भी मिलेगी.'
47 हजार के वेतन पर पेंशन 1,186 रुपए:कर्मचारियों के वेतन और फिर बनी पेंशन के हिसाब से कर्मचारियों के विरोध को समझा जा सकता है. प्रहर सिंह उइके बिछिया मंडला में प्राथमिक शिक्षक के रूप में पदस्थ थे. रिटायर हुए तो उनका अंतिम वेतन 47,500 था लेकिन उनकी पेंशन बनी 1,186 रुपए. इसी तरह जगदीश चंद्र मीणा जो गुरुजी के पद पर थे, उन्हें पेंशन के रूप में करीब चार सौ रुपए प्राप्त हो रहे हैं.

Last Updated :Mar 15, 2023, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details