मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अरुण यादव के जख्मों पर अब गृह मंत्री ने छिड़का नमक! बोले, कमलनाथ-दिग्विजय कर लेते हैं उनकी फसल पर कब्जा

By

Published : Oct 11, 2021, 2:53 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 3:38 PM IST

प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं, सब एक दूसरे के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश में हैं, इस जंग में एक दूसरे के जख्म कुरेदने से भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं, जबकि कुछ लोग तो बस नमक लिए घूम रहे हैं कि कहां किसी का घाव दिख जाए और वो उस पर छिड़क दें.

Narottam Mishra sprinkles salt on Arun Yadav wound
अरुण यादव के जख्म पर नरोत्तम मिश्रा ने छिड़का नमक

भोपाल। प्रदेश की खंडवा लोकसभा संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव में टिकट नहीं मिलने का दर्द कांग्रेस नेता अरुण यादव की जुबां पर एक बार फिर आ गया है. उन्होंने एक दिन पहले पहले कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि पार्टी के कहने पर फसल तैयार कर दूसरे को दे दी है. उधर अरूण यादव के बयान पर तंज कसते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता अरूण यादव को पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से सतर्क रहने की नसीहत दे डाली. गृह मंत्री ने कहा है कि ये दोनों नेता जिस खेत को बटाई पर लेते हैं, उस पर कब्जा भी कर लेते हैं.

अरुण यादव के जख्म पर नरोत्तम मिश्रा ने छिड़का नमक

लखीमपुर खीरी हिंसा के खिलाफ कांग्रेस का मौन प्रदर्शन, बीजेपी ने बताया राजनीतिक पाखंड

हर बार फसल उगाकर दे देता हूं

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने एक दिन पहले खंडवा से कांग्रेस उम्मीदवार राजनारायण सिंह के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया था, इस दौरान टिकट नहीं मिलने का दर्द तब झलका था, जब उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी जो निर्देश देती है, वो करता हूं. हर बार फसल उगाता हूं और किसी को दे देता हूं. 2018 में भी ऐसा ही हुआ था, आलाकमान ने कहा कि आपकी फसल किसी और को दे दें. मैंने कहा- दे दो फिर उगा लेंगे, जो पार्टी कहती है मैं वही करता हूूं.

अरुण के बयान पर नरोत्तम का तंज

अरूण यादव के बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि बंटाइदार ठीक नहीं हो तो दूसरे पूरी फसल ही खा जाते हैं, अब कमलनाथ को खेत दोगे तो खेत दूसरे ही खाएंगे. अरूण यादव ने इतिहास से सबक नहीं लिया है, इतिहास से सबक लिया होता तो खेत बंटाई पर नहीं देते. दिग्जिवय सिंह और कमलनाथ ऐसे हैं, जोकि जिस खेत को बंटाई पर लेते हैं, उस खेत पर ही कब्जा कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि अरूण यादव भैया चुनाव को ध्यान से देखना, कहीं सीट पर ही कब्जा न हो जाए.

Last Updated :Oct 11, 2021, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details