मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Weather Today: प्रदेश में अब पड़ेगी गलन वाली सर्दी, अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी

By

Published : Dec 4, 2022, 7:54 AM IST

MP Weather Today: दिसंबर का महीना शुरू होते ही अब प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आज के मौसम में बदलाव आएगा, यानि आज कई जिलों में पारा गिर सकता है. इसके बाद आने वाले कुछ दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बदलाव होने के साथ ही ठंड भी बढ़ जाएगी.

Weather  Etv Bharat
मौसम वेदर ठंड सर्दी शीतलहर Etv Bharat

भोपाल।मध्य प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार हवाओं का रुख उत्तर दिशा की ओर से है, जिससे तापमान में गिरावट देखी जा रही है. फिलहाल मौसम इसी तरह रहेगा मौसम पर असर डालने वाले कोई भी नया वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं होने की वजह से तापमान में वृद्धि भी संभव है. हालांकि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसके कारण बर्फबारी में तेजी देखी जाएगी, इससे चलते सोमवार (MP Weather Today) के बाद तक मध्य प्रदेश में मौसम और अधिक सर्द रह सकता हैं.

कई जिलों में गलन और कोहरे का असर:मध्य प्रदेश में अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है, प्रदेश के कई शहरों में रात का तापमान काफी नीचे जा पहुंचा है. 5 दिसंबर से कड़ाके की ठंड का पूर्वानुमान जताया गया है, प्रदेश में मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो भोपाल के मुकाबले जबलपुर और ग्वालियर अंचल को सबसे अधिक ठंड रिकॉर्ड किया गया है. मध्यप्रदेश में आगामी 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में गलन और कोहरे का असर भी दिखाई देने लगेगा, इसके लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.

MP में ठुठरने पर मजबूर करेगी सर्दी, छतरपुर, जबलपुर में चलेगी शीतलहर, जाने डॉक्टर ने क्या दी सलाह

उत्तर भारत की बर्फीली हवाओं का असर एमपी में: मध्य प्रदेश में फिलहाल कोई नया वेदर सिस्टम नहीं है, लेकिन बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है, जिसके चलते मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है. फिलहाल अब तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, इसके अलावा उत्तर की तरफ से आ रही बर्फीली हवा का असर राजधानी भोपाल में देखने को मिल रहा है, प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट के बीच ग्वालियर चंबल संभाग में सुबह कोहरा दिखाई दे रहा है. जबकि नौगांव को सबसे ज्यादा ठंडा रिकॉर्ड किया गया है, यहां तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस देखने को मिल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details