मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Republic day राज्यपाल भोपाल में तो सीएम जबलपुर में फहराएंगे झंडा, देखें-कौन मंत्री कहां पर मुख्य अतिथि

By

Published : Jan 20, 2023, 3:38 PM IST

पूरे देश में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की तैयारियों जोर-शोर से चल रही हैं. मध्यप्रदेश में कौन मंत्री कहां झंडा फहराएंगे, इसकी सूची जारी कर दी गई है. राज्यपाल भोपाल में तो सीएम शिवराज जबलपुर में झंडा फहराएंगे. मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया तो गोपाल भार्गव सागर में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में भाग लेंगे.

MP Governor hoist flag in Bhopal
राज्यपाल भोपाल में तो सीएम शिवराज जबलपुर में फहराएंगे झंडा

भोपाल।गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल, जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, राज्यमंत्रीगण को राष्ट्रीय ध्वज फहराना है. राज्यपाल भोपाल में राज्य स्तरीय समारोह में ध्वज फहराएंगे. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रीवा जिले के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे व मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे. मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, राज्यमंत्रीगण जिला मुख्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे. सभी जगहों पर गणतंत्र दिवस की तैयारियां चल रही हैं.

ध्वजारोहण और झंडा फहराने में अंतर :देश के इन दो खास मौकों पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया या लहराया जाता है, जिसके बीच अंतर होता है. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर जब ध्वज को ऊपर की तरफ खींचकर लहराया जाता है तो इसको ध्वजारोहण कहते हैं. वहीं, दूसरी तरफ गणतंत्र दिवस पर ध्वज को ऊपर बांधा जाता है और उसको खोलकर लहराते हैं. इसे झंडा फहराना कहते है. देश की राजधानी में राष्ट्रपति और प्रदेश की राजधानी में राज्यपाल झंडा फहराते हैं. देश का संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ था. इससे पहले देश में न तो संविधान था और न राष्ट्रपति. इसलिए हर साल 26 जनवरी को राष्ट्रपति राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं और राज्य की राजधानी में राज्यपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. जिलों में संबंधित झंडा फहराने के बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे.

Mahakaleshwar Republic Day Celebration: गणतंत्र दिवस पर तिरंगे की रोशनी से जगमग हुआ महाकालेश्वर मंदिर, देखिए वीडियो

कौन मंत्री कहां फहराएगा ध्वज :नरोत्तम मिश्रा दतिया, गोपाल भार्गव सागर, भूपेन्द्र सिंह भोपाल, तुलसी सिलावट इंदौर, विजय शाह खंडवा, जगदीश देवड़ा मंदसौर, बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर, यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी, मीना सिंह मांडवे उमरिया, कमल पटेल हरदा, गोविन्द सिंह राजपूत दमोह, बृजेंद्र प्रताप सिंह पन्ना, विश्वास कैलाश सारंग, मंत्री विदिशा, डॉ. प्रभुराम चौधरी रायसेन, डॉ. महेन्द्र सिंह सिसोदिया गुना, प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर, प्रेमसिंह पटेल बड़वानी, ओमप्रकाश सकलेचा नीमच, उषा ठाकुर देवास, अरविंद भदौरिया भिण्ड. डॉ. मोहन यादव उज्जैन, हरदीप सिंह डंग रतलाम, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव धार, भारत सिंह कुशवाह मुरैना, इंदर सिंह परमार शाजापुर. राम खेलावन पटेल सतना. इसके साथ ही खरगोन, झाबुआ, अलीराजपुर, बुरहानपुर, आगर मालवा, सिंगरौली, शहडोल, छतरपुर, टीकमगढ़, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, कटनी, नरसिंहपुर, छिन्दवाड़ा में कलेक्टर झंडा फहराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details