मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Election 2023: पूर्व मंत्री व BJP MLA संजय पाठक के करीबी संदीप वाजपेयी कांग्रेस में शामिल

By

Published : Jul 11, 2023, 5:31 PM IST

मध्यप्रदेश में बीजेपी विधायक संजय पाठक के करीबी माने जाने वाले संदीप वाजपेयी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने उन्हें सदस्यता ग्रहण कराई. इस मौके पर कमलनाथ ने कहा कि अब फसल कटने का समय आ गया है. जैसी फसल बोई है, वैसी कटेगी.

Sandeep Vajpayee  joins Congress
BJP MLA संजय पाठक के करीबी संदीप वाजपेयी कांग्रेस में शामिल

BJP MLA संजय पाठक के करीबी संदीप वाजपेयी कांग्रेस में शामिल

भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि बीजेपी के पास सिर्फ पैसा, पुलिस और प्रशासन है. कमलनाथ ने संदीप वाजपेयी के साथ कई लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. कमलनाथ ने इस मौके पर कहा कि बीजेपी ने जैसी फसल बोई है, वैसा ही परिणाम अब जनता देगी. सबको मिलकर एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है. बीजेपी के छलावे से सबका मन भर गया है. इसलिए लोग कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं. इसी के साथ कटनी जिले के जनपद सदस्य भी कांग्रेस में शामिल हुए. कमलनाथ ने इस दौरान प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.

चुनाव में केवल 4 माह बचे :कमलनाथ ने फिर दोहराया कि चुनाव में मात्र 4 महीने का समय बचा है. 4 महीने बाद बीजेपी की सरकार जा रही है. ऐसे में सबको एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी के लिए काम करना है. बीजेपी की सरकार फरेब की सरकार है. प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान लगातार झूठ और फरेब की राजनीति करते हैं. जनता को गुमराह करते हैं. लाड़ली बहना के फॉर्म भी भरवाए जा रहे हैं. कई जगह में वो बहना परेशान हो रही हैं. लेकिन कांग्रेस ने जो नारी शक्ति सम्मान की बात कही है, उसके तहत हमारी सरकार आते ही हम महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर करवा देंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

संजय पाठक से आज भी अच्छे संबंध :बता दें कि कांग्रेस में शामिल होने वाले संदीप वाजपेयी को पूर्व मंत्री एवं विधायक संजय पाठक का करीबी माना जाता है. इसी के साथ कटनी से बड़ी संख्या में समर्थक भी यहां पहुंचे. जिन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली. संदीप वाजपेयी ने कहा "मैं कांग्रेस की रीतिनीति और कमलनाथ से प्रभावित हो कर शामिल हुए हैं. मैंने पहले से कोई प्लान नहीं बनाया था. बिजली अचानक गिरती है." वहीं वाजपेयी से जब पूछा गया कि आगामी विधानसभा चुनावों में वह संजय पाठक के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे तो उनका कहना था "चुनाव लड़ना या नहीं लड़ना, इसका निर्णय कांग्रेस आलाकमान करेगा, लेकिन उनके संजय पाठक से आज भी अच्छे संबंध हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details