मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP के CS को लेकर संशय, 30 नवंबर को खत्म हो रहा है इकबाल सिंह बैस का दूसरा एक्सटेंशन, कतार में ये अधिकारी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 6:11 PM IST

Updated : Nov 22, 2023, 6:20 PM IST

CS Iqbal Singh Bais Service Extension doubtful: मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को दो बार 6-6 महीने का अब तक एक्सटेंशन मिल चुका है. उनके दूसरे एक्सटेंशन का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है. ऐसे में नये मुख्य सचिव को लेकर चर्चाएं हो रही हैं और वरिष्ठता के हिसाब से राज्य के चार अधिकारी इस कतार में हैं. हालांकि, सरकार ने बैस के तीसरे एक्सटेंशन के लिए प्रस्ताव भी भेज रखा है.

CS Iqbal Singh Bais S
मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को लेकर संशय बना हुआ है. वर्तमान के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस के दूसरे एक्सटेंशन का कार्यकाल 30 नवंबर को पूरा होने वाला है और राज्य में विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को है. बैस को एक्सटेंशन मिलेगा या फिर कोई नया मुख्य सचिव होगा इसकी चर्चाएं भी हैं.

तीसरी बार एक्सटेंशन के लिए सरकार ने भेजा प्रस्ताव :राज्य के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को दो बार अब तक एक्सटेंशन मिल चुका है. अब उनका दूसरा एक्सटेंशन 30 नवंबर को खत्म होने वाला है. राज्य सरकार की ओर से तीसरी बार एक्सटेंशन दिए जाने का प्रस्ताव पहले ही भेजा जा चुका है. मगर, अब तक उस पर मुहर नहीं लगी है.

इकबाल सिंह बैस को अगर नहीं मिला तीसरा एक्सटेंशन तब :बैस को अगर तीसरी बार एक्सटेंशन नहीं मिलता है तो फिर नया मुख्य सचिव बनाया जाएगा और उसका आधार वरिष्ठता हो सकती है. वरिष्ठता के अनुसार राज्य के चार अधिकारी इस कतार में हैं. एक हैं वीना राणा, जो वर्ष 1988 बैच की हैं. वहीं, मोहम्मद सुलेमान और अनुराग जैन 1989 बैच के हैं. इसके अलावा 1989 बैच के ही विनोद कुमार भी हैं. इन नाम को संभावित मुख्य सचिव के तौर पर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

MP: नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, मुख्य सचिव की दूसरी बार सेवावृद्धि का विरोध

MP Search for New CS: मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस हो रहे हैं रिटायर, दौड़ में हैं ये अधिकारी

अब गेंद पूरी तरह चुनाव आयोग के पाले में है और उसकी अनुमति पर ही कोई फैसला होगा. अगर बैस को एक्सटेंशन मिलता है तो नई सरकार के गठन तक वही नौकरशाहों के मुखिया रहेंगे अथवा कोई नया भी हो सकता है.

इकबाल सिंह बैस के एक्सटेंशन का विरोध करती रही है कांग्रेस:राज्य सरकार ने जब इकबाल सिंह बैस को दोबारा मुख्य सचिव के पद पर एक्सटेंशन दिया था, तो नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने इसकी शिकायत मुख्य चुनाव आयुक्त से की थी. नेता प्रतिपक्ष ने इकबाल सिंह बैस की नियुक्ति को नियम विरुद्ध बताया था और उसे निरस्त करने की मांग उठाई थी. गोविंद सिंह ने यहां तक आरोप लगा दिया था कि विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी को जिताने के लिए ये कदम उठाया गया है. बता दें कि मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस की 2022 में सेवानिवृत्ति के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें दो बार 6-6 महीने की सेवावृद्धि दिलाई थी.

Last Updated : Nov 22, 2023, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details