ETV Bharat / state

MP Search for New CS: मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस हो रहे हैं रिटायर, दौड़ में हैं ये अधिकारी

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 4:12 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस इस महीने नवंबर में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. ऐसे में प्रदेश के लिए नये मुख्य सचिव की तलाश शुरू हो गई है. विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए सरकार ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रही है जो उसके अनुरूप काम करे को चुनाव जिताने में मददगार साबित हो. ऐसे में कई नाम चर्चा में हैं, पढ़िए कौन हैं दौड़ में आगे. (MP search for new CS)(Assembly election 2023)

Etv Bharat
Etv Bharat

भोपाल। मध्य प्रदेश के लिए प्रशासनिक तौर पर नवंबर का माह खास महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस माह मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस सेवानिवृत्त हो रहे हैं और उनके स्थान पर नए मुख्य सचिव की तलाश है. इस पद पर कई की नजर है और अफसरों की तिकड़म बाजी के बीच सरकार ऐसे अफसर को इस पद पर बिठाना चाहती है जो वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव के लिहाज से उसके लिए अहम हो. इस मामले में एक नया नाम तेजी से उभर रहा है और वह है अपर मुख्य सचिव एस एन मिश्रा का. राज्य के वर्तमान मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस का कार्यकाल इसी माह खत्म हो रहा है. 1985 बैच के आईएएस बैस की सेवा विस्तार की संभावना कम है क्योंकि वह खुद भी एक्सटेंशन पाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. इस स्थिति में सरकार के लिए ऐसे मुख्य सचिव की तलाश है जिसका कार्यकाल अगले विधानसभा यानी वर्ष 2023 के दिसंबर के आगे तक का हो. सरकार के सामने चुनाव आ रहे हैं, लिहाजा सरकार सामने आ रहे नामों में से ऐसे व्यक्ति की समीक्षा कर रही है जो सरकार के लिए किसी भी तरह की बाधा पैदा न करे.

इन संभावित नामों को लेकर चर्चा है: राज्य में मुख्य सचिव के संभावित नामों को लेकर चर्चा है कि दिल्ली में तैनात अनुराग जैन और राज्य में तैनात मोहम्मद सुलेमान के नामों पर भी सरकार मंथन कर रही है. वहीं वरिष्ठता के आधार पर वर्ष 1987 बैच के संजय कुमार सिंह और अजय तिर्की के अलावा 1988 बैच के संजय बंदोपाध्याय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं मगर इनमें से किसी के भी वापस आने की संभावना नगण्य है.

एस एन मिश्रा दौड़ में आगे नज़र आ रहे हैं: इस स्थिति में सरकार की नजर जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव एस एन मिश्रा पर भी है. मिश्रा का नाम वैसे तो वरिष्ठता सूची में 14वें नंबर पर है मगर उनकी पहचान सरकार के अनुरूप काम करने वाले अफसरों में है. इतना ही नहीं वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी मंत्री तुलसी सिलावट के विभाग में भी तैनात हैं. इस स्थिति में मिश्रा अपने विभागीय मंत्री सिलावट के जरिए सिंधिया तक पहुंच बना रहे हैं और उनका समर्थन हासिल कर मुख्य सचिव की कुर्सी पर काबिज होना चाहते हैं. प्रशासनिक गलियारों में चल रही चर्चाओं की मानें तो मिश्रा एक तरफ जहां मुख्यमंत्री की इच्छा के अनुरूप काम करने वाले अधिकारी हैं तो दूसरी ओर वे सिंधिया गुट के करीबी हैं. इस स्थिति में वे अपना दावा मजबूती से रखने की कोशिश में हैं.

अनुराग जैन लगातार मुख्यमंत्री के संपर्क में हैं : दूसरी ओर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात अनुराग जैन लगातार मुख्यमंत्री के संपर्क में हैं और वे राज्य के बड़े नेताओं के साथ मुख्यमंत्री से भी कई मुलाकातें कर चुके हैं. पूर्व में भी जैन मुख्यमंत्री के साथ काम कर चुके हैं.

Global investor Summit 2023: सीएम का विदेश दौरा फिर निरस्त, विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने यह है प्लानिंग

राज्य में प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की वरिष्ठता सूची : राज्य के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की वरिष्ठता सूची पर गौर करें तो बैस के बाद संजय सिंह, अजय तिर्की, संजय बंधोपाध्याय, शैलेंद्र सिंह, वीरा राणा, अनुराग जैन, मोहम्मद सुलेमान, आशीष उपाध्याय, राजीव रंजन, विनोद कुमार, जे.एन. कंसोटिया, राजेश राजौरा और एस.एन. मिश्रा के नाम सामने आते हैं. इनमें से सरकार उसे ही प्रशासनिक मशीनरी के प्रमुख पद पर बैठाना चाहेगी जो उसके लिए विधानसभा चुनाव जिताने में मददगार साबित हो.(MP search for new CS) (Iqbal Singh Bais Chief Secretary of MP is retiring)(Assembly election 2023)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.