मध्य प्रदेश

madhya pradesh

राहुल गांधी मणिपुर क्यों गए...नरोत्तम मिश्रा ने पूछे 4 सवाल, कांग्रेस बोली-आप कौन होते हैं यह तय करने वाले

By

Published : Jun 30, 2023, 2:20 PM IST

राहुल गांधी का मणिपुर दौरा चर्चा में है. एमपी के होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा ने उनकी इस यात्रा पर 4 सवाल कांग्रेसियों से पूछ डाले और कहा कि पहले इनके जवाब दें. उन्होंने फोन पे मामले में भी कांग्रेस सीनाजाेरी के आरोप लगाए हैं.

Home Minister Narottam Mishra
नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस से पूछे 4 सवाल

केके मिश्रा का नरोत्तम मिश्रा पर तंज

भोपाल। ''राहुल गांधी मणिपुर गए वो ठीक है, लेकिन एक बात मेरे मन में जरुर है. कन्हैया कुमार का गला रेता राजस्थान में, वे वहां क्यों नहीं गए? हिमाचल प्रदेश में जब नृशंस हत्या हुई तो मनोहर लाल के यहां क्यों नहीं गए? साक्षी को मारा, श्रद्धा को मारा टुकड़े-टुकड़े कर दिए, तो राहुल गांधी वहां क्यों नहीं गये. इसका जवाब जरुर मेरे किसी कांग्रेसी मित्र को देना चाहिए.'' यह सवाल मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस से पूछे.

पहले अतीत में देख लें नरोत्तम मिश्रा: इसके जवाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केके मिश्रा ने कहा कि ''कौन सी बात का जवाब देना है, ये हम तय करेंगे, नरोत्तम नहीं. नरोत्तम मिश्रा मणिपुर के गृहमंत्री हैं या मध्यप्रदेश के. और यदि मध्यप्रदेश के है तो उन्हें यह बताना चाहिए जनता युवा मोर्चा के एक नेता ने जबलपुर की एक बिटिया की हत्या कर दी है, नरोत्तम मिश्रा उसके रिएक्शन में क्यों नहीं बोले या नरोत्तम मिश्रा उनके घर गए हैं. जहां तक कन्हैयालाल की हत्या का सवाल है तो उन्हें बता दूं कि इलेक्शन के दौरान उनके अल्पसंख्यक मोर्चे के पदाधिकारी ने ही उसकी हत्या की थी, हत्यारे तो आपके ही हैं. सवाल पूछने से पहले अतीत में देख लेंगे तो मिश्रा उपहास के पात्र नहीं बनेंगे.''

एक तो चाेरी और ऊपर से सीनाजोरी:फोन पे को एक साथ अन-इंस्टॉल करने वाली कांग्रेस की धमकी को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''अब यह तो चोरी और ऊपर से सीनाजोरी हो गई है.'' उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ''दूसरी बात फोन पे कांग्रेस के लिए बना भी नहीं है, जो एक नंबर का पैसे ट्रांजैक्शन करते हैं उनके लिए बना है, ब्लेक मनी वालों के लिए नहीं बना है, इसीलिए आपको समझ नहीं आएगा. पहले तो आपने लोगो यूज कर लिया और फिर आप धमका रहे हो. ये वास्तव में इस तरह के कृत्य के लिए नहीं है. इस पर माफी मांगना चाहिए, उलटा धमका रहे हो.'' वहीं इंदौर में पोस्टर वाले मामले में रहवासियों को मिली धमकी पर बोले कि ''कोई भी धमकी देने का मामला सामने नहीं आया है, यदि किसी का नाम आया तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं.''

Also Read: संबंधित खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

गाय के साथ कुकृत्य करने वाले को 24 घंटे में पकड़ लेंगे:वहीं, भोपाल में गाय के साथ कुकृत्य मामले पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''अब इससे ज्यादा निंदनीय बात क्या होगी और इससे ज्यादा दुखद प्रसंग भी क्या होगा. यह हिंदुस्तान ऐसा देश है जहां कई चीजों को लेकर मान्यताएं और धारणाएं अलग हैं. जैसे हम धरती को माता कहते हैं और वैसे ही गाय को भी माता कहते हैं और उसके साथ कुकृत्य ही कहूंगा मैं. जो वीडियो आया है ध्यान में, उसे देखकर मन दुखी भी हुआ है. मैंने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है. हनुमानगंज थाने में 377 आईपीसी की धारा के तहत केस रजिस्टर्ड कर दिया गया है. आरोपी की अभी शिनाख्त नहीं हुई है, लेकिन इतना जरूर बता देता हूं कि 24 घंटे में पकड़ लेंगे और इसकी भी नजीर बनाएंगे ताकि दोबारा कोई इस तरह के कृत्य का सोचे भी नहीं.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details