मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Assembly Monsoon Session: विपक्ष के हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित

By

Published : Jul 11, 2023, 12:46 PM IST

Updated : Jul 11, 2023, 12:56 PM IST

हंगामे के साथ मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया. 5 दिनों तक चलने वाले इस सत्र में पहले ही दिन वंदे मातरम गीत को लेकर हंगामा हो गया. बीजेपी ने कांग्रेस पर राष्ट्रीय गीत की परंपरा का अपमान करने का आरोप लगाया. सत्र कांग्रेस विधायक टमाटर की माला पहनकर पहुंची. सीधी पेशाब कांड से लेकर मंहगाई जैसे तमाम मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा हुआ. जिसके बाद सत्र की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.

mp monsoon session 2023
Etv Bharat

भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज मंगलवार को हंगामे के साथ शुरू हो गया. यह 15वीं विधानसभा का आखिरी सत्र है जो 5 दिनों तक चलेगा. सत्र के शुरुआत में 30 मार्च 2023 को इंदौर के बालेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी की छत गिरने से मृत श्रद्धालु, खरगोन के डोंगरगांव में बोराड़ नदी पुल से यात्री बस के नीचे गिरने से मृत हुए यात्रियों और बालासोर जिले की रेलवे स्टेशन के पास भीषण रेल हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई. विधानसभा में भूतपूर्व विधानसभा सदस्य मधु करणी, रमेश शर्मा, गुड्डू भैया, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश सिंह बादल, रतनलाल कटारिया, पूर्व मुख्य सचिव निर्मला बुच के निधन का उल्लेख किया गया.

हंगामे से सत्र की शुरुआत: विधानसभा की कार्यवाही होते ही सदन में हंगामा हो गया. राष्ट्रगीत शुरू होने से पहले ही कांग्रेस ने हंगामा कर दिया. जिस पर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "कांग्रेस ने वंदे मातरम गीत का अपमान किया है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा की परंपरा के अनुसार वंदे मातरम की सूचना के बाद सभी को अपने स्थान पर खड़े हो जाना चाहिए था लेकिन विपक्ष पर हंगामा करता रहा यह बेहद दुखद है. जिसपर विपक्ष ने सफाई देते हुए कहा कि वंदे मातरम गीत आरंभ नहीं हुआ था उस समय कांग्रेस ने अपनी बात उठाई."

टमाटर की माला पहनकर पहुंची कांग्रेस विधायक: रेगांव से कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा ने महंगाई को लेकर विरोध जताया. कांग्रेस विधायक नींबू मिर्च, टमाटर की माला पहनकर विधानसभा पहुंचीं. उन्होंने कहा कि आज इतनी महंगाई है कि सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना के तहत जो 1000 रुपए की राशि दी जा रही है, उससे तो एक दिन की सब्जी भी नहीं आयेगी. उन्होंने कहा कि मैं खुद एक गृहणी हूं मुझे पता है कि महंगाई के इस दौर में घर चलाना आज कितना मुश्किल हो गया है. वैसे यह माला तो सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए है अगर वह इसे पहन लेंगे तो उन्हें दे दूंगी. उधर बीजेपी ने कहा कि महंगाई तो अस्थाई होती है.

कांतिलाल भूरिया ने कहा सीएम के ईशारे पर हो रही घटनाएं:कांतिलाल भूरिया ने कहा कि बीजेपी की सरकार 18 साल से आदिवासियों के ऊपर अत्याचार कर रही है नीमच में माल रीवा जैसे कई स्थानों पर आदिवासियों के साथ अत्याचार की घटनाएं हुई हैं. सीधी में तो बेहद शर्मनाक घटना हुई है. ऐसी घटनाओं में सिर्फ बीजेपी नेता ही सामने आ रहे हैं हालत यह है कि सरकार ऐसे मामलों में कोई कार्रवाई नहीं कर रही. कांग्रेस के शासनकाल में कोई हिम्मत नहीं करता था कि आदिवासियों के साथ इस तरह का कोई अत्याचार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इशारे पर हुई है. विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार आदिवासी के मुद्दे पर चर्चा कराने से भाग रही है.

Also Read

महंगाई इतनी टमाटर लूट रहे लोग:कांग्रेस के सीनियर विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की रणनीति साफ है कि प्रदेश में 18 साल की सरकार के दौरान शिवराज सरकार ने जो भ्रष्टाचार किया है, भ्रष्टाचार के सबूतों को सतपुड़ा में जला दिया गया ऐसे तमाम मुद्दों को कांग्रेस सदन में उठाएगी. उन्होंने कहा कि महंगाई की हालत यही कि लोग टमाटर को लूट रहे हैं. सीधी मामले में मुख्यमंत्री को पीड़ित के घर जाना चाहिए था लेकिन CM हाउस बुलाया.

नरोत्तम मिश्रा बोले विपक्ष प्राकृतिक आपदाओं पर चर्चा करें:उधर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा विपक्ष प्राकृतिक आपदाओं पर चर्चा करें लेकिन सीधी जैसी दूसरी घटनाओं में जो कार्रवाई बीजेपी ने की है वह सभी के सामने है. सीधी मामले में जो सख्त कार्रवाई सरकार को करनी थी वह सरकार द्वारा की गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अचानक भोपाल दौरे के सवाल पर गृहमंत्री ने कहा है कि अचानक डोरा तय नहीं हुआ यह पहले से निर्धारित था. विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Last Updated :Jul 11, 2023, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details