मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Tomar Son Viral Video: केंद्रीय मंत्री के बेटे का वीडियो पार्ट-3, क्या वोटिंग से पहले तय हो गया तोमर का भविष्य

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 9:11 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 12:05 PM IST

Tomar Political Future In Troubel: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मुश्किलें कम होने की बजाए बढ़ती ही जा रही है. जब मतदान की तारीख सिर के ऊपर है, तभी उनके बेटे के एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहे हैं. दो वीडियो के बाद अब तीसरा वीडियो सामने आया है. यह वीडियो आने के बाद कहा जा रहा है कि यह तोमर के भविष्य के लिए कोई बड़ा संकट है.

Tomar son Viral video
नरेंद्र सिंह तोमर

बेटे के वीडियो पर तोमर का रिएक्शन

भोपाल।चुनाव प्रचार थमने के 25 घंटे पहले आया केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे देवेन्द्र सिंह तोमर की वीडियो सीरिज का तीसरा वीडियो क्या तोमर के राजनीतिक कैरियर पर ग्रहण लगाकर जाएगा...वीडियो ऐसे समय में आया है, जब तोमर के पास आखिरी घंटे बचे थे डैमेज कंट्रोल के. राजनीतिक जानकार कह रहे हैं कि बीजेपी के भीतर मचे सत्ता के घमासान का हिस्सा है. रुक-रुक कर जारी किए जा रहे वीडियो पूरी रणनीति के साथ है कि तोमर के राजनीतिक जीवन को कब कैसे और कितनी चोट पहुंचानी है. एमपी की राजनीति में बहुत तेजी से उभरे और अब तक बेदाग दिखाई देते रहे नरेंद्र सिंह तोमर की राजनीति का ये पहला चुनाव होगा. जो वोटिंग से पहले उनकी राजनीति का भविष्य तय कर गया है. फिलहाल अब तोमर ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन तो दिया है, लेकिन जब उनसे मीडिया ने बेटे को लेकर सवाल किए तो वे भाग खड़े हुए.

तोमर पर तीर से कितने निशाने:तोमर के तीर के कितने निशाने हैं. कांग्रेस इस चुनाव में बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार को मुद्दा बना रही है. ऐसे समय में तोमर के बेटे का वायरल वीडियो पुष्टि है कि भांग कितने गहरे कुंए में गिरी है. एमपी के दिमनी से उठा ये मामला पांच राज्यों के चुनाव पर इन मायनों में असर डाल सकता है कि वो मोदी कैबिनेट के विश्वसनीय मंत्रियों में शुमार हैं. राजनीतिक विश्लेषक पवन देवलिया कहते हैं राजनीति में ऐसे खुलासे कई बार बड़ा डेंट देकर जाते हैं. नरेन्द्र सिंह तोमर के मामले में एक के बाद एक तीन वीडियो ऐसे समय में जारी हुए हैं कि अब तोमर के पास इस बड़े डैमेज को कंट्रोल करने का भी कोई मौका नहीं बचा है.

पहले ही उन्हें विधानसभा चनाव में एक मुश्किल सीट से उतारकर ही उनकी राजनीति पर संकट आ गया था. लेकिन अब इस मामले ने तो उनके लंबे बेदाग रहे राजनीति पर भी ऐसा दाग लगा दिया है जिसकी सफाई आसान नहीं है.

यहां पढ़ें...

प्रचार थमने के पहले 25 घंटे पहले तीसरा वीडियो...है कौन इसके पीछे:कांग्रेस के निशाने पर तो शिवराज सिंह चौहान है. फिर हमले नरेन्द्र सिंह तोमर पर तेज क्यों...कांग्रेस वीडियो जारी होती ही तुरत फुरत हमलावर हो जाए भले...लेकिन दिमनी में लक्ष्य साधकर किए जा रहे इन झटकों का एपिसेंटर कहीं और. राजनीति के जानकार कहते हैं कि दिल्ली से भोपाल तक बीजेपी के भीतर मचे अंदरुनी घमासान का नतीजा है. तो किसकी आंख में खटक रहे थे नरेन्द्र सिंह तोमर. ये वीडियो चुनाव के दौरान और प्रचार के ठीक पहले ऐसे समय पर वायरल किया जाना कि डिफेंस को भी मौका ना रहे. इतनी गहरी साजिश किसकी है. हर वीडियो में भ्रष्टाचार का आंकड़ा बढ़ता जाता है. पांच सौ से अब दस हजार करोड़ का मामला बताया गया है. बीजेपी इस मामले में नो कमेंट्स के भाव में रहे. लेकिन कांग्रेस में प्रदेश स्तर के प्रवक्ता से लेकर राष्ट्रीय प्रवक्ता तक सवाल पूछ रहे हैं कि अब कब तक चुप रहेंगे मोदी और शिवराज.

बेटे के वीडियो पर तोमर का रिएक्शन:

Last Updated : Nov 15, 2023, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details