मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सांसद से विधायक और अब मंत्री बने राव उदय प्रताप, बोले-क्या विभाग मिलेगा, मैं नहीं सोचता

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 9:46 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 10:15 PM IST

Mohan Cabinet Formation
राव उदय प्रताप ने की ईटीवी भारत से बात

Mohan Cabinet Formation: कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पूर्व सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने ईटीवी भारत से बात की. जहां उन्होंने विभाग बंटवारे पर अपनी राय रखी. वहीं उन्होंने कहा कि चुनौतियां कभी खत्म नहीं होती है.

राव उदय प्रताप ने की ईटीवी भारत से बात

भोपाल।मुख्यमंत्री मोहन यादव के मंत्रिमंडल में नरसिंहपुर जिले से सांसद राव उदय प्रताप सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. उन्होंने सांसद रहते हुए विधानसभा चुनाव लड़ा और अब उन्हें मंत्री बनाया गया है. ईटीवी भारत के संवाददाता बृजेन्द्र पटेरिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि एक सशक्त मंत्रिमंडल का गठन हुआ है, सभी मिलकर प्रधानमंत्री के सपनों का भारत बनाने की दिशा में काम करेंगे.

कौन-सा विभाग मिले, यह हमारा काम नहीं: मंत्रीमंडल में सांसद से लेकर पहली बार तक के विधायक को जगह मिली है. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि सीनियर जूनियर का महत्व नहीं होता. महत्व यह है कि आप किसके साथ काम कर रहे हैं. हम सभी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काम कर रहे हैं और सभी उनके सपनों का भारत बनाने की दिशा में काम करेंगे. मंत्री पद के रूप में चुनौती के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनौती कभी खत्म नहीं होती है और न ही विकास कभी बंद होता है.

आज प्रधानमंत्री मोदी ने विकास के जिस रास्ते पर देश को आगे बढ़ाया है, उस रास्ते पर प्रदेश को आगे बढ़ाने की चुनौती हमारे सामने हैं. प्रदूषण, बढ़ती जनसंख्या, बेरोजगारी जैसी कई चुनौतियां हैं. इस दिशा में केन्द्र की मोदी सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं. इन योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचे. यह हमारी प्राथमिकता होगी. मंत्रीमंडल के गठन में 13 दिन का समय लगा. क्या सभी वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व मिल पाया. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि 13 दिन और 3 दिन का महत्व नहीं है. नेतृत्व ने सक्षम मंत्रिमंडल दिया है. स्वाभाविक रूप से मंत्री एक बिंदु होता है, लेकिन मंत्री हो या विधायक सभी मिलकर काम करेंगे.

यहां पढ़ें...

नरसिंहपुर से मिले दो मंत्री:राव उदय प्रताप सिंह ने सांसद रहते विधानसभा चुनाव लड़ा था. विधायक बनने के बाद उन्होंने संसद की सदस्यता छोड़ी थी. वे मध्यप्रदेश की गाडरवारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर विधानसभा पहले थे. वे पहले भी विधायक रह चुके हैं. नरसिंहपुर जिले से पिछली सरकार में एक भी मंत्री नहीं था, लेकिन इस बार जिले से दो विधायकों को मंत्री बनाया गया है.

Last Updated :Dec 25, 2023, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details