मध्य प्रदेश

madhya pradesh

चक्का जाम न लगाएं चालक, बातचीत से निकलेगा हल, ETV भारत पर परिवहन मंत्री उदय प्रताप की अपील

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 1, 2024, 7:08 PM IST

Uday Pratap Interview
परिवहन मंत्री ने की ईटीवी भारत से बात

Uday Pratap Interview: मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में सड़क दुर्घटना कानून का विरोध जताया जा रहा है. एमपी के ज्यादातर जिलों में चालकों ने बस, ट्रक और ट्रैक्सी को बंद कर दिया है और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने हड़ताल खत्म करने की अपील की है.

परिवहन मंत्री ने की ईटीवी भारत से बात

भोपाल। मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून का विरोध किया जा रहा है. अलग-अलग जगहों पर ड्राइवर अपने वाहनों को बंद कर सड़कों पर उतर आए हैं. चालकों ने इसे काला कानून बताया और वापस लेने की मांग की है. अगर एमपी की बात करें तो अलग-अलग जिलों में वाहनों के पहिए थमे हुए हैं. वहीं एमपी के नए नवले परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने चालकों से हड़ताल वापस लेने का अनुरोध किया है. पढ़िए ईटीवी भारत के संवाददाता सरस्वती चंद्र से बात कर परिवहन मंत्री क्या बोले...

बातचीत से हल निकलेगा:राव उदय प्रताप ने कहा कि चक्का जाम करना आखिरी उपाय नहीं हैं, बल्कि मैं अपील के साथ अनुरोध करता हूं कि वे हड़ताल खत्म कर जनता का सहयोग करें. बातचीत का रास्ता है, उससे ही हल निकलेगा. जो दोषी हैं, उनको दंड देने का प्रावधान है. हमारी मोदी सरकार ने अनेक कानून बनाए और उनमें संशोधन किया है. मैं मोदी सरकार की उसे कमेटी में था, जहां पर कई कानून बनाए गए और उन्हें संशोधन किया गया. इस तरह से 41 कानून में संशोधन हुआ है. जिसके चलते आम आदमी को लाभ हुआ है. उन्होंने कहा कि जो कानून बनते हैं, काफी स्कैनिंग करके बनाए जाते हैं. मैं ट्रक ड्राइवर सहित उन लोगों से अपील करता हूं कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है.

आम नागरिक हो रहे परेशान: इसके बाद परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप ने कहा कि आज 1 जनवरी यानि कि साल का पहला दिन है और मैं ट्रक ड्राइवरों से अनुरोध कर रहा हूं कि आप चक्का जाम ना करें. चक्का जाम से लोग परेशान हो रहे हैं. किसी को ऑफिस जाना है, ड्यूटी करना है, तो किसी को इमरजेंसी में अस्पताल जाना है. ऐसे में यदि चक्का जाम होगा, तो वह लोग भी परेशान होंगे. ट्रक ड्राइवर की मांगों को लेकर बातचीत की जा सकती है. केंद्रीय नेतृत्व बातचीत भी कर रहा है, लेकिन जहां तक ट्रक ड्राइवर की सुरक्षा का सवाल है, तो उनको भी हमारी सरकार ने काफी सहूलियत दी है. ड्राइवर्स पर यदि हमला होता है, तो मॉब लिंचिग को लेकर कानून बनाया गया है.

ईटीवी भारत पर परिवहन मंत्री की अपील: परिवहन मंत्री ने कहा कि इस देश में दंड संहिता की जगह न्याय संहिता लागू हो रही है. इससे अच्छा और क्या होगा और पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. कानून को लेकर ड्राइवर किसी बहकावे में ना आएं, बल्कि इस कानून को लेकर सकारात्मक सोच रखें. सकारात्मक सोच रखेंगे तो आगे बात बनेगी. परिवहन मंत्री ने एक बार फिर ईटीवी के जरिए ड्राइवर से अनुरोध किया है कि वह आगे आकर बातचीत करें, चक्का जाम कोई समस्या का हल नहीं है.

यहां पढ़ें...

क्या है मामला: गौरतलब है कि नववर्ष के पहले दिन ही रोडवेज और ट्रक चालकों ने चक्का जाम कर दिया. चालक नए कानून में चालकों के लिए सजा और जुर्माने के प्राविधान का विरोध कर रहे हैं. इसे लेकर एमपी में भी इस कानून का विरोध जमकर हो रहा है. भोपाल में ट्रक सहित अन्य ड्राइवर चक्का जाम कर रहे हैं. जो वाहन चालक गाड़ी चला रहे हैं, उनको भी गाड़ी चलाने से रोका जा रहा है. भोपाल के आइएसबीटी सहित पुराना बस स्टैंड सहित ट्रांसपोर्ट नगर में भी ट्रकों के पहिए थम गए हैं. बता दें सरकार ने हिट एंड रन मामले में कानून में संशोधन करते हुए दोषी ड्राइवर पर 7 लाख रुपए का जुर्माना सहित 10 साल की कैद का प्रावधान किया है. जिसे लेकर यह विरोध किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details