मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Crime News Rape शादी के पहले मिलते रहे लड़का-लड़की, दहेज पर बात बिगड़ी तो तोड़ दी शादी, जाने फिर क्या हुआ

By

Published : Oct 22, 2022, 5:23 PM IST

शादी तय करने वालों के लिए यह खबर चेतावनी है. एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जिसमें शादी के पहले लड़का -लड़की मिलते रहे और फिर दहेज को लेकर बात बिगड़ी तो शादी तोड़ दी गई. इसको लेकर युवती ने लड़के के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी. अब पुलिस ने दुष्कर्म में मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही पुलिस लड़के की गिरफ्तारी के लिए उसके घर गोरखपुर रवाना होगी. (bhopal crime news rape) (bhopal matter of dowry deteriorates)

bhopal crime news rape
दहेज पर बात बिगड़ी तो तोड़ दी शादी

भोपाल। भोपाल की रहने वाली एक युवती की शादी की बात दूर के रिश्तेदार युवक से चली तो दोनों के बीच बातचीत होने लगी. युवक इसके बाद युवती से मिलने के लिए गोरखपुर से भोपाल आता था. सितंबर 2021 में वह युवती को एक होटल में लेकर गया यहां पर उसने जल्द ही शादी की बात कहते हुए उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बना लिए और पिछले दिनों युवक ने शादी से इंकार कर दिया. इसकी शिकायत पुलिस थाने में कर दी गई. पुलिस ने दुष्कर्म का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (bhopal matter of dowry deteriorates) (bhopal crime news rape)

Indore Crime News नशीली चॉकलेट खिलाकर युवती से दुष्कर्म, अश्लील फोटो बनाकर महिला के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया

जल्द शादी करने का आश्वासन देकर किया शोषणः राजधानी भोपाल के हनुमानगंज थाने के उपनिरीक्षक रमेश शर्मा ने बताया कि 22 वर्षीय युवती बैरागढ़ थाना क्षेत्र में रहती है. राहुल नाम का युवक उसका दूर का रिश्तेदार है. वह गोरखपुर में रहता है. रिश्तेदार होने के कारण पारिवारिक व सामाजिक कार्यक्रमों में वे मिलते रहते थे. घर वालों ने दोनों की शादी तय कर दी थी. इसके बाद राहुल ने युवती से मिलने के लिए भोपाल आना-जाना शुरू कर दिया. सितंबर 2021 में राहुल युवती को घुमाने के बहाने एक होटल में लेकर गया यहां पर उसने युवती संबंध बनाए. इसके बाद जल्द ही शादी करने की बात कहकर वह युवती का शारीरिक शोषण करने लगा. (bhopal boys and girls meet before marriage) (bhopal crime news rape)

दहेज को लेकर बिगड़ी बातः इसके बाद राहुल जब भी गोरखपुर से भोपाल आता तो युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता था. इधर दोनों के परिवारों के बीच शादी की बात भी चल रही थी. इस बातचीत के बीच ही राहुल के घर वालों ने दहेज मांगना शुरू कर दिया. युवती के परिवारवाले दहेज देने को तैयार नहीं थे. इसी बात को लेकर बात बिगड़ गई तो राहुल ने भी शादी करने से मना कर दिया. युवती ने कल थाने जाकर इसकी शिकायत कर दी. पुलिस ने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज जांच शुरू कर दी है. पुलिस की एक टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गोरखपुर जाएगी. (bhopal marriage is broken due to dowry)

ABOUT THE AUTHOR

...view details