मध्य प्रदेश

madhya pradesh

छात्रों के लिए बड़ी खबर! MP बोर्ड में नहीं होंगे प्री-बोर्ड एग्जाम, इस बार प्रैक्टिस पेपर से करें तैयारी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 24, 2023, 4:39 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 5:35 PM IST

Big News For MP Students: मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं की डेट जारी कर दी गई है. 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षा एक महीने पहले फरवरी से होने जा रही है. वहीं एमपी बोर्ड में प्री बोर्ड एग्जाम नहीं होंगे. पढ़िए 9वीं से 12वीं के बच्चों के लिए क्या लेकर आया है लोक शिक्षण संचालनालय.

Important News For MP Students
छात्रों के लिए बड़ी खबर

भोपाल।मध्य प्रदेश एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं क्लॉस की बोर्ड परीक्षा के पहले इस बार प्री-बोर्ड एग्जाम नहीं होंगे. इसके स्थान पर लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं तक के प्रैक्टिस पेपर कराएं जाएंगे. इन प्रैक्टिस पेपर में बोर्ड की वार्षिक परीक्षा का नया पैटर्न फॉलो कराया जाएगा. स्कूलों में प्रैक्टिस पेपर 8 जनवरी से 13 जनवरी के बीच होंगे. इसके लिए डीपीआई माध्यमिक शिक्षा मंडल की नवीन अंक योजना के आधार पर स्टूडेंट्स को दो-दो सेट के पेपर भेजेगा. मध्य प्रदेश में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होने वाली है, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू होंगी.

डीपीआई द्वारा भेजे जाएंगे 9वीं से 12वीं के प्रेक्टिस पेपर: लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बार एमपी बोर्ड की परीक्षा एक महीने पहले पांच फरवरी से शुरू होने वाली है. एमपी बोर्ड ने इसका टाइम टेबल पहले ही जारी कर दिया है. समय से पहले होने वाली बोर्ड परीक्षा की वजह से प्री बोर्ड परीक्षा नहीं कराई जा रही है. इसके स्थान पर प्रैक्टिस पेपर के जरिए बच्चों की तैयारी कराई जा रही है. यह प्रैक्टिस पेपर डीपीआई द्वारा जिलों में ऑनलाइन भेजे जाएंगे. डीपीआई द्वारा पश्न-पत्रों के 2-2 सेट भेजे जाएंगे.

  1. इस प्रैक्टिस पेपर में उसी तरह के प्रश्न और उनके अंक दिए जाएंगे, जैसे बोर्ड परीक्षा में पेपर आने हैं.
  2. प्रैक्टिस पेपर के भी दो सेट होंगे. सेट ए और सेट बी. यह सेट अलग-अलग स्कूलों में भेजे जाएंगे. किस स्कूल में कौन-सा सेट पहुंचा है, इसकी जानकारी पहले से किसी को नहीं होगी.
  3. यह प्रैक्टिस पेपर पांच जनवरी तक विमर्श पेर्टल पर प्रिंसिपल को ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे.
  4. यह प्रैक्टिस पेपर स्टूडेंट्स को दिए जाएंगे. स्टूडेंटस इन्हें घर ले जाकर हल कर सकेंगे.

इन सब्जेक्टस के पेपर आएंगे: कक्षा- 9 और 10 के लिए हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान का प्रैक्टिस पेपर आएगा.

कक्षा -11वीं और 12वीं के लिए हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, गणित, जीव विज्ञान, राजनीति विज्ञान, इतिहार, अर्थशास्त्र, भूगोल, लेखाशास्त्र और व्यवसाय अध्ययन का प्रैक्टिस पेपर आएगा.

यहां पढ़ें...

Last Updated : Dec 26, 2023, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details