मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Priyanka Gandhi MP Visit: 28 को छतरपुर आएंगी प्रियंका गांधी, 18 सीटों पर बीजेपी का खेल बिगाड़ने की तैयारी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 22, 2023, 6:47 PM IST

एमपी में चुनाव के लिए टिकटों का बंटवारा हो चुका है. अब प्रदेश मे होने वाले आगामी चुनाव के मतदान में 25 दिन बचे हुए हैं. यहां से बीजेपी कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी सिलसिले में प्रियंका गांधी 28 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के दौरे पर पहुंचेंगी और रैली को संबोधित करेंगी.

Priyanka Gandhi MP Visit
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023

भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों का बंटवारा हो गया है. प्रदेश में चुनाव में मुश्किल से 25 दिन बाकी बचे हैं और कांग्रेस-बीजेपी नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 28 अक्टूबर को एक बार फिर मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रही हैं. इस बार वे बुंदेलखंड अंचल के छतरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगी. चुनावी साल के पांच महीनों में प्रियंका गांधी का यह पांचवा दौरा होगा. प्रियंका की नजर बुंदेलखंड की 26 विधानसभा सीटों पर है.

बीजेपी के गढ़ में क्या कमान दिखाएगा प्रियंका का दौरान:मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड इलाके को बीजेपी की मजबूत पकड़ है. बुंदेलखंड इलाके में 6 जिले आते हैं. इसमें सागर, दमोह, टीकमगढ, छतरपुर, पन्ना और निवाड़ी शामिल हैं. इन छह जिलों में 26 विधानसभा सीटें हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में 26 में से 18 सीटों पर कमल खिला था, जबकि कांग्रेस ने 8 सीटें जीती थीं.

बुंदेलखंड में सीटों का गणित

  • सागर जिले में कुल सीट - 8, बीजेपी -6, कांग्रेस -2
  • टीकमगढ़ जिले में कुल सीट - 3, बीजेपी - 3
  • निवाड़ी जिले में कुल सीट - 2, बीजेपी - 2
  • छतरपुर जिले में कुल सीट- 6, बीजेपी - 3, कांग्रेस -3
  • दमोह जिले में कुल सीट -4, बीजेपी - 2, कांग्रेस - 1, बसपा- 1
  • पन्ना जिले में कुल सीट -3, बीजेपी - 2, कांग्रेस - 1

बीजेपी की तिलिस्म तोड़ने की कोशिश: कांग्रेस आगामी चुनाव में बुंदेलखंड क्षेत्र में बीजेपी का तिलिस्म तोड़ने की कोशिश कर रही है. यही वजह है कि बुंदेलखंड क्षेत्र में लगातार कांग्रेस के बड़े नेता सभाएं कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे 22 अगस्त को चुनावी दौरा कर चुके हैं. अब प्रियंका गांधी 28 अक्टूबर को बुंदेखलंड के छतरपुर में सभा करेंगी. छतरपुर जिले में 6 विधानसभा सीटें हैं, इसमें से 3 सीटें कांग्रेस के पास, जबकि तीन पर बीजेपी विधायक हैं. बुंदेलखंड क्षेत्र में दलितों की बड़ी आबादी है. इसके अलावा ओबीसी, सामान्य वर्ग के मतदाताओं की संख्या निर्णायक है. कांग्रेस इन्हें साधने की कोशिश में जुटी है. उधर बुंदेलखंड इलाके में कांग्रेस और बीजेपी के अलावा दूसरे दल भी कुछ सीटों पर बाजी मारने में सफल हो जाते हैं. 2018 के चुनाव में इस अंचल से सपा और बसपा का एक-एक विधायक जीता था, लेकिन बाद में कमलनाथ सरकार के तख्तापलट के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक राजेष शुक्ला बीजेपी में शामिल हो गए थे.

ये भी पढ़ें...

मध्यप्रदेश में प्रियंका गांधी का पांचवा दौरा:प्रियंका गांधी मध्यप्रदेश चुनाव में प्रचार की कमान संभाले हुए हैं. वे प्रदेश का लगातार दौरा कर रही है. प्रियंका गांधी ने जबलपुर में रैली कर कांग्रेस के चुनाव अभियान का आगाज किया था. वे 12 जून को जबलपुर पहुंची थी. इसके बाद उन्होंने 21 जुलाई को ग्वालियर में चुनावी सभा का संबोधित किया था. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस द्वारा निकाली गई जन आक्रोश यात्रा के समापन में 5 अक्टूबर को मोहनखेड़ा पहुंची थी, जहां उन्होंने जन सभा को संबोधित किया था. इसके बाद वे 12 अक्टूबर को मंडला में भी सभा को संबोधित कर चुकी हैं. उधर सांसद राहुल गांधी भी 10 अक्टूबर को शहडोल के ब्यौहारी में सभा को संबोधित कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details