मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बहन के प्यार पर भाई को ऐतराज, प्रेमी की हत्या कर शव जलाने का प्रयास, खेत में दफनाया

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 5:49 PM IST

Bhopal Horror killing: एमपी की राजधानी भोपाल में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां एक भाई ने अपनी बहन के प्रेमी की हत्या कर उसके शव को दफना दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Bhopal Horror killing
क्राइम न्यूज

भोपाल।मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हॉरर किलिंग (ऑनर किलिंग) का मामला सामने आया है. एक सप्ताह से घर से गायब युवक के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग था और वह अक्सर उससे मिलता भी रहता था, पर जब यह बात युवती के भाई को पता चली तो उसने युवक को अपनी बहन से दूर रहने की हिदायत दी थी. उसके बाद भी जब युवक नहीं माना तो युवती के भाई ने उस युवक की हत्या कर दी. इतना ही नहीं युवक सबूत मिटाने के कई प्रयास किए, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया.

युवक की गुमशुदगी पर पुलिस ने शुरू की जांच : राजधानी भोपाल के कोलार थाने के थाने प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि 'कोलार थाना क्षेत्र के बोदरा गांव का रहने वाला एक युवक जिसका नाम संजू सिसोदिया था. वह लगभग एक सप्ताह से घर से गायब था. उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी. काफी तलाश के बाद भी जब गुमशुदा संजू सिसोदिया की कोई जानकारी नहीं मिली, तो पुलिस ने इस पूरे मामले में गंभीरता से काम करना शरू किया.

युवती से था युवक का प्रेम प्रसंग:शुरुआती जांच में यह मालूम पड़ा कि संजू सिसोदिया का बोरधा के पास ही पड़ने वाले गांव महाबड़िया में रहने वाली किसी युवती से प्रेम प्रसंग था. मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल से इस बात की जानकारी लगी, क्योंकि वह अक्सर उस नंबर पर लगातार बात किया करता था. इसके बाद पुलिस ने प्रेम प्रसंग के एंगल पर काम करना शुरू किया.

यहां पढ़ें...

युवती के भाई ने युवक की हत्या की: पुलिस ने जब इस पूरे मामले में कई लोगों को शक के आधार पर पूछताछ के लिए पकड़ा. जिसमें युवती का भाई भूरा धुर्वे को भी पकड़ा गया था. पुलिस को मृतक के मोबाइल और भूरा के मोबाइल की लोकेशन एक साथ ट्रेस हुई थी. जिसके बाद से पुलिस का शक उस पर गहरा गया था और जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि उसने ही संजू की हत्या की है. आरोपी ने बताया कि हत्या के बाद उसके शव को गांव के पास के जंगल के एक खेत में ले जा कर पहले जलाने की कोशिश की. जब वह शव को जलाने में कामयाब नहीं हुआ तो उसने उसे वहीं गाड़ दिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर संजू का अधजला शव बरामद कर लिया है. आरोपी ने बताया है कि संजू का उसको उसकी बहन से मिलना पसंद नहीं था और उसने पहले भी संजू को इस बारे में चेतावनी दी थी, पर वह नहीं माना. जिसके चलते उसने हत्या का यह कदम उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details