मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Bhopal Thug Gang: भोपाल की ठगोरी महिला दिल्ली से गिरफ्तार, 2 दिन में लगाई थी लाखों की चपत

By

Published : Jan 25, 2023, 6:13 PM IST

भोपाल क्राइम ब्रांच ने राजधानी में नकली जेवरातों और नकली नोटों की गड्डी से ठगी करने वाली एक महिला ठग को दिल्ली से गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ की जा रही है. ठगों ने भोपाल में 2 दिनों के अंदर 3 महिलाओं के साथ धोखाधड़ी की थी.

Bhopal Thug Gang
भोपाल की ठगोरी महिला दिल्ली से गिरफ्तार

भोपाल की ठगोरी महिला दिल्ली से गिरफ्तार

भोपाल। राजधानी में नकली नोटों की गड्डियां दिखाकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग की एक महिला को भोपाल क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इस पूरी गैंग की सरगना एक महिला बताई जा रही है. महिला ने भोपाल में थाना बैरागढ़ थाना कोहेफिजा और थाना टीटी नगर में वारदात को अंजाम दिया था. भोपाल की हनुमानगंज पुलिस ने भी थाना क्षेत्र में इसी तरह घटना को अंजाम देने वाले लोगों को देवास से गिरफ्तार किया था हालांकि भोपाल में बैरागढ़ थाना, टीटी नगर थाना और कोहेफिजा थाना एवं हनुमानगंज थाना क्षेत्रों में वृद्ध महिलाओं को अपनी ठगी का निशाना बनाया था.

भोपाल में ठगी दिल्ली से गिरफ्तार:भोपाल पुलिस क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर इन आरोपियों की तलाश कर रही थी. भोपाल क्राइम ब्रांच ने इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज को तलाशने के बाद आरोपियों का लगातार पीछा करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है. भोपाल क्राइम ब्रांच अतिरिक्त उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अंतर्राज्यीय ठग क्वीन मीना क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आ गई है. राजधानी भोपाल में सिलसिलेवार ठगी करने दिल्ली की ठग गैंग की मुख्य सरगना को क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

ऐसे देते थे घटना को अंजाम:आरोपी भीड़भाड़ वाले जगहों में बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाते थे और बातों में उलझाकर असली गहनें को नकली में बदल देते थे. नकली नोटों की गड्डियां दिखाकर ठगी करने वाला गिरोह पहले बच्चे को बुजुर्ग महिला के पास पता पूछने, भूख लगने के बहाने से भेजते थे कुछ देर बाद खुद जाकर बुजुर्ग महिलाओं को बच्चे के पास बहुत सारे पैसे होने की बात बताकर बच्चे से पैसे लेने का कहकर बुजुर्ग महिला से उसके सोने के आभूषण उतरवाकर रुमाल में बांधकर लेते थे और बातों में उलझाकर असली आभूषण को बदलकर नकली जेवर महिला को देकर फरार हो जाते है.

Bhopal Thug Gang: सावधान! राजधानी में सक्रिय हुआ ठग गिरोह, 2 दिनों में 3 महिलाओं को लगाई चपत, जानें कैसे देते हैं वारदात को अंजाम

4 आरोपी मिलकर करते थे ठगी:अतिरिक्त उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि विशेष टीम लगातार 3 दिन तक दिल्ली में संदिग्धों के ठिकानों की तलाश करती रही. 23 जनवरी को महिला मीना राठौर को सुल्तानपुरी आउटर दिल्ली से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने साथी सोनू खान, राज एवं सीताराम के साथ मिलकर भोपाल के न्यू मार्केट ,बैरागढ़ एवं हमीदिया अस्पताल में बुजुर्ग महिलाओं के साथ सोने के आभूषणों की ठगी करना स्वीकार किया. महिला को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details