Bhopal Thug Gang: सावधान! राजधानी में सक्रिय हुआ ठग गिरोह, 2 दिनों में 3 महिलाओं को लगाई चपत, जानें कैसे देते हैं वारदात को अंजाम

author img

By

Published : Jan 18, 2023, 7:47 PM IST

Bhopal Thug Gang

भोपाल में इन दिनों एक ठग गिरोह सक्रिय है जो लोगों (खासकर महिलाओं) को नकली नोट, नकली ज्वेलरी के जरिए ठगी का शिकार बना रहा है. गिरोह के 3 सदस्यों ने मिलकर 2 दिनों में 3 महिलाओं को धोखाधड़ी का शिकार बनाया है. गिरोह में 1 महिला 1 पुरुष और एक लड़का भी शामिल है.

भोपाल। राजधानी के टीटी नगर में मंगलवार को एक ठग गिरोह ने नकली नोट के जरिए एक महिला से ज्वेलरी की ठगी कर ली. ठगी की शिकायत पीड़िता ने टीटी नगर थाने में दर्ज कराई है. पीड़िता से एक लड़के सहित 3 लोगों ने मिलकर टीटी नगर में वारदात को अंजाम दिया. यह गिरोह लगातार 2 दिन में 3 महिलाओं को निशाना बनाकर लाखों रुपए के जेवरात ठग चुका है. गिरोह ने पहले कोहेफिजा, बैरागढ़ और अब टीटी नगर थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का शिकार बनाया. पुलिस को आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज मिल गए हैं. टीटी नगर पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

नकली नोट दिखाकर ठगे जेवरात: एएसआई राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि पीड़िता रिटायर्ड डॉक्टर ईश्वरी देवनानी अंजली कॉप्लेक्स, तुलसी नगर में रहती हैं. मंगलवार दोपहर न्यू मार्केट में गई थी तभी वहां एक महिला और पुरूष, 12-13 साल के बच्चे के साथ पहुंचे. ठगों ने रूमाल में एक नोट की गड्डी दिखाकर कहा कि उन्हें जेवरात की जरूरत है यह गड्डी ले लो और जेवरात दे दो. गड्डी में केवल एक ही 500 का नोट लगा था बाकी नीचे कागज के गत्ते नोट के साइज के में कटे हुए लगे थे. पीड़िता ने रूमाल में लिपटे रुपए देखे और अंगूठी चेन समेत हाथ में 2 सोने के कड़े उतारकर दे दिए. पीड़िता गड्डी लेकर घर पहुंची और रूमाल निकालकर देखा तो उसमें केवल एक ही 500 रुपए का नोट लगा था. जिसके बाद तत्काल परिजनों को घटना की जानकारी दी और टीटी नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

Thug Gang सीहोर पुलिस ने ठगो के अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया, जाने कैसे लगाते थे किराना व्यापारियों को चूना

2 दिनों में तीसरी वारदात: गिरोह ने सोमवार दोपहर करीब 12 बजे हमीदिया अस्पताल में 73 साल की निर्मला पहलाजानी के साथ पहली वारदात को अंजाम दिया था. उज्जैन जाने के लिए मदद करने की बात कहकर तीनों ने मिलकर बुजुर्ग महिला को अपनी बातों में उलझा लिया और सोने की चूड़ियां और सोने की चैन उतरवा लिए और बदले में धोखे से नकली जेवरात देकर फरार हो गए थे. इसके बाद गिरोह ने इसी तरह नकली जेवरात बदलकर बैरागढ़ में वनट्री हिल्स निवासी गीता पसरीजा के साथ वारदात को अंजाम दिया. तीनों ही मामले में महिला,पुरुष और उनके साथ 12-13 साल के लड़के के होने की बात सामने आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.