मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Top 10 @ 7PM : एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर

By

Published : Oct 5, 2022, 7:06 PM IST

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

7pm madhya pradesh top ten news on etv bharat
ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

उज्जैन पहुंचे सीएम शिवराज, बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद, महाकाल लोक के कार्यक्रम में शामिल होने नगरवासियों को दिया निमंत्रण

सीएम बाबा महाकाल की शाही सवारी में शामिल होकर दशहरा मैदान में दशहरा पूजन भी करेंगे. उन्होंनें देश को प्रदेश के लोगों को महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए निमंत्रण भी दिया. सीएम ने कहा कि मैं जन-जन को निमंत्रण देता हूं कि हर कोई इस कार्यक्रम का हिस्सा बने.

Ujjain: नरवर राजघराने की महारानी अनिला कुमारी लापता, बहू का आरोप गायब होने के पीछे 52 करोड़ की प्रापर्टी का विवाद

नरवर राजघराने की 95 वर्षीय महारानी अनिला कुमारी के गायब होने का सनसनीखेज सामने आया है. परिवार के सदस्यों को शक है कि महारानी को कहीं छिपा दिया गया है. इस समय नवरात्रि में परिवार उनका आशीर्वाद लेने के लिए इकट्ठा हुआ है, लेकिन महारानी कहां हैं, ये किसी को कुछ नहीं मालूम. मामले की कई बार शिकायत थाने में भी की गई, लेकिन अभी तक पुलिस भी महारानी को ढूंढने में सफल नहीं हो पाई है.

Sheopur Malnutrition: सवालों में महिला एवं बाल विकास विभाग के आंकड़े, जिले में कुपोषण का ग्राफ तेजी से बढ़ा

श्योपुर जिले में अभी भी कुपोषण के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि,महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कागजी आंकड़ेबाजी में जिले से कुपोषण का ग्राफ बेहद कम होने का दावा कर रहे हैं. ताजा मामला कराहल और विजयपुर में सामने आया है.

सिंधिया का शाही दशहरा, राजशाही अंदाज में बेटे महाआर्यमन संग की कुल देवी की पूजा, शस्त्र पूजन भी किया, देखें वीडियो

ग्वालियर में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विजयदशमी के पावन पर्व पर राजशाही वेशभूषा में सिंधिया राजवंश के देवघर पहुंचे. यहां उन्होंने अपने बेटे युवराज महा आर्यमन सिंधिया के साथ राजशाही शस्त्रों की पूजन की. उन्होंने अपने कुल देवताओं को भी नमन करते हुए उनकी पूजा अर्चना की. सिंधिया राजपरिवार दशहरे का त्योहार बड़े राज शाही अंदाज में धूमधाम के साथ मनाता है. इस दौरान शहनाई का वादन किया जाता है, ढोल नगाड़े आदि बजाए जाते हैं. सिंधिया आज के दिन अलग अंदाज में दिखाई देते हैं.

Vijayadashami 2022: इंदौर में इंजेक्शन से मरेगा लंपी रावण, भोपाल में जलने से पहले गला दशानन

मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में बारिश का दौर जारी है. ऐसे में दशहरे का रंग तो फीका पड़ ही गया है. साथ ही रावण दहन से पहले हुई तेज बारिश में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले गीले हो गए हैं. हालांकि कई तरह के प्रयास कर उन्हें पन्नियों से ढककर बचाने की कोशिश की जा रही है. मध्यप्रदेश में चक्रवाती तूफान के चलते मौसम विभाग ने पहले ही हल्की और मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की थी. अचानक मौसम में तेज परिवर्तन आया और बारिश के दौर ने भोपाल-इंदौर सहित कई इलाकों को तर कर दिया.

Dussehra 2022: सिंगरौली की इस गुफा में हुआ था रावण-मंदोदरी का गंधर्व विवाह, आज भी मौजूद हैं प्रमाण

विजयादशमी में रावण दहन की तमाम खबरें देखने मिल रही है. सिंगरौली में एक गुफा ऐसी है, जहां रावण ने मंदोदरी से गंधर्व विवाह रचाया था. इसके साक्ष्य आज भी मौजूद है.यह इतिहास चौंकाने वाला जरूर लग रहा होगा लेकिन असलियत यही है. क्योंकि यह सत्यता भारतीय पुरातत्व विभाग के सर्वेक्षण में सामने आयी है.

MP weather report : एमपी में भारी बारिश का यलो अलर्ट, भोपाल में लगातार बारिश से भीगे रावण के पुतले

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों में 10 जिलों में बारिश हो सकती है. प्रदेश के सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडाेल एवं पन्ना जिले में भारी बारिश का यलाे अलर्ट जारी किया गया है.

काली नृत्य करते वक्त आग की चपेट में आया युवक, इलाज जारी, वीडियो वायरल

शहडोल-अनूपपुर जिले की सीमा पर स्थित खम्हरिया की ये घटना है, जहां काली जी के पोशाक को पहनकर हाथ में खप्पड़ और अंगार लेकर एक युवक काली नृत्य कर रहा था. तभी वो शख्स आग की चपेट में आ गया. जब तक कोई कुछ समझ पाता वो बुरी तरह से झुलस गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये पूरा मामला शहडोल से अनूपपुर जिले की सीमा से लगे जैतपुर और कोतमा थाना क्षेत्र के मध्य स्थित खम्हरिया तिराहे का है. जहां नवरात्रि के पर्व पर पूजा पाठ के साथ-साथ काली नृत्य किया जा रहा था.

Chhatarpur: रामलीला में मॉडर्न सूर्पणखा! फिल्मी गानों पर किया जमकर डांस, देखें Video

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले नौगांव में राम लीला के मंच पर से फिल्मी गानों पर थिरकते हुए कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, यह वायरल वीडियो छतरपुर जिले के नौगांव नगर में होने वाली रामलीला के मंचन के हैं. जानकारी के अनुसार जिस वक्त के यह वीडियो है उस वक्त रामलीला में सूर्पणखा एवं राम लक्ष्मण संवाद चल रहा था, तभी सूर्पणखा फिल्मी गानों पर डांस करने लगी.

अभिषेक और जया बच्चन पहुंचे भोपाल, कालीबाड़ी में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना

फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी बेटी आराध्या और मां जया बच्चन के साथ भोपाल के न्यू मार्केट स्थित कालीबाड़ी में मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंचे. यहां वे सिंदूर खेलने की रस्म में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details