अभिषेक और जया बच्चन पहुंचे भोपाल, कालीबाड़ी में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना

author img

By

Published : Oct 5, 2022, 1:45 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 2:23 PM IST

Abhishek And Jaya Bachchan Visit Bhopal

फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी बेटी आराध्या और मां जया बच्चन के साथ भोपाल के न्यू मार्केट स्थित कालीबाड़ी में मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंचे. यहां वे सिंदूर खेलने की रस्म में शामिल हुए. (Abhishek And Jaya Bachchan Visit Bhopal) (Bhopal Bengali Women Celebrated Sindoori Khela)

भोपाल। फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी मां जया बच्चन के साथ भोपाल के न्यू मार्केट स्थित कालीबाड़ी में मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंचे. यहां वे सिंदूर खेलने की रस्म में शामिल हुए. अभिषेक अपनी बेटी आराध्या और मां जया बच्चन के साथ भोपाल में आए हैं. भोपाल में जया बच्चन का परिवार है. उनकी बहन रीता भादुड़ी यहीं रहती हैं. ऐसे में पारिवारिक कारणों के चलते अक्सर ये भोपाल पहुंचता करते हैं.(Abhishek And Jaya Bachchan Visit Bhopal) (Bhopal Bengali Women Celebrated Sindoori Khela)

अभिषेक और जया बच्चन भोपाल पहुंचे

मां को सिंदूर लगाकर की पूजा अर्चना: भोपाल के टीटी नगर कालीबाड़ी में बंगाली समाज ने दशहरे के अवसर पर सिंदूरी खेला का आयोजन किया गया था. इसमें शामिल होने जया बच्चन ​​​​अपने ​​बेटे अभिषेक के साथ ​मुंबई से पहुंचीं थी. उन्होंने देवी मां को सिंदूर अर्पित कर पूजा अर्चना की. जया-अभिषेक यहां पर लगभग 5 मिनट तक रुके थे. अभिषेक के साथ उनके फैन्स सेल्फी लेते नजर आए. इस दौरान अभिषेक बच्चन भी अपने फैन्स से बात करने में व्यस्त दिखे. फिर यहां से अपने घर के लिए रवाना हो गए.

कालीबाड़ी में बंगाली समाज की महिलाओं ने सिंदूर खेलकर उत्सव मनाया

सिंदूर से खेली होली: बंगाली समाज के अनुसार माता सप्तमी पर मायके आती हैं. यहां उनका भव्य स्वागत होता है. माता को प्रिय तिल और नारियल के लड्डू का भोग लगता है. शाम को बंगाल से आए पुजारी आरती करते हैं. विजयदशमी पर वह वापस ससुराल जाती हैं.इसीलिए दशहरे के पर्व पर सभी बंगाली समाज की महिलाओं ने सिंदूर से होली खेली. देवी जी को सिंदूर लगाते हुए ढोल नगाड़ों के साथ में आयोजन किया गया था.(Abhishek And Jaya Bachchan Visit Bhopal) (Bhopal Bengali Women Celebrated Sindoori Khela)

Last Updated :Oct 5, 2022, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.